ETV Bharat / state

सिर-फुटव्वल के बाद सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली घेरा, मांगों को लेकर धरने पर बैठे - Haldwani Municipal Corporation

उत्तराखंड देवभूमि सफाई संघ के सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Safai Karamcharis protest at haldwani Kotwali
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 4:58 PM IST

हल्द्वानी: सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है. एक दिन पहले दो सफाई संगठनों के बीच जमकर मारपीट हुई और मुकदमा दर्ज किया. जिसके विरोध में उत्तराखंड देवभूमि सफाई संघ के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया.

उत्तराखंड देवभूमि सफाई संघ के अध्यक्ष राहत मसीह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राहत मसीह ने कहा कि सफाई कर्मचारी शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन पुलिस उनके अधिकारों का हनन करने पर तुली हुई हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जबरदस्ती धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमा को अगर जल्द वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन कोतवाली में धरना देंगे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में सफाई नायक के साथ संगठन कर्मचारियों ने की मारपीट

वहीं, कांग्रेस ने सफाई कर्मचारियों का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता ललित जोशी भी सफाई कर्मचारी के समर्थन में कोतवाली में धरने पर बैठे गए. सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिया जाता, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.

प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है. पुलिस आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है. इसके अलावा पुलिस कर्मियों पर कर्मचारियों से सफाई करने का दबाव डाल जा रहा है, जिसका सफाई कर्मी विरोध कर रहे हैं.

सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली घेरा

बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के बैनर तले हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों का दूसरा संगठन हड़ताल का बहिष्कार कर रहा है. इसी के तहत हल्द्वानी नगर निगम के सफाई नायक राजेंद्र कुमार जब 24 जुलाई को नगर निगम कार्यालय पहुंच दूसरे संगठन के कर्मचारियों से सफाई करवाने के लिए बात करने लगे तो बात बढ़ गई.

इस दौरान धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों के संगठन के लोगों ने सफाई नायक की जमकर पिटाई कर डाली. धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारी सफाई नायक को जमीन पर गिरा-गिरा कर डंडों और लात-घूंसों से पीटा था.

हल्द्वानी: सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है. एक दिन पहले दो सफाई संगठनों के बीच जमकर मारपीट हुई और मुकदमा दर्ज किया. जिसके विरोध में उत्तराखंड देवभूमि सफाई संघ के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया.

उत्तराखंड देवभूमि सफाई संघ के अध्यक्ष राहत मसीह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली परिसर के अंदर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राहत मसीह ने कहा कि सफाई कर्मचारी शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन पुलिस उनके अधिकारों का हनन करने पर तुली हुई हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जबरदस्ती धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमा को अगर जल्द वापस नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन कोतवाली में धरना देंगे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में सफाई नायक के साथ संगठन कर्मचारियों ने की मारपीट

वहीं, कांग्रेस ने सफाई कर्मचारियों का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता ललित जोशी भी सफाई कर्मचारी के समर्थन में कोतवाली में धरने पर बैठे गए. सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिया जाता, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.

प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है. पुलिस आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है. इसके अलावा पुलिस कर्मियों पर कर्मचारियों से सफाई करने का दबाव डाल जा रहा है, जिसका सफाई कर्मी विरोध कर रहे हैं.

सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली घेरा

बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड सफाई संघ के बैनर तले हल्द्वानी नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों का दूसरा संगठन हड़ताल का बहिष्कार कर रहा है. इसी के तहत हल्द्वानी नगर निगम के सफाई नायक राजेंद्र कुमार जब 24 जुलाई को नगर निगम कार्यालय पहुंच दूसरे संगठन के कर्मचारियों से सफाई करवाने के लिए बात करने लगे तो बात बढ़ गई.

इस दौरान धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों के संगठन के लोगों ने सफाई नायक की जमकर पिटाई कर डाली. धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारी सफाई नायक को जमीन पर गिरा-गिरा कर डंडों और लात-घूंसों से पीटा था.

Last Updated : Jul 25, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.