ETV Bharat / state

कुमाऊं विवि के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस से हुई जमकर नोकझोंक - Kumaun University

Annual function of Kumaon University Federation कुमाऊं विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंच पर जगह ना मिलने पर जमकर हंगामा किया. कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद थीं. पुलिस ने हंगामा कर रहे नेताओं को हिरासत में लिया और थाने ले गए.

kumaun university
कुमाऊं विश्वविद्यालय
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 9:04 PM IST

कुमाऊं विवि के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश की खेल एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने जैसे ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आरोप है कि उसी दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनके नेताओं को मंच पर जगह न देने पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दूसरे छोर पर पोस्टर-बैनर उछालकर जमकर हल्ला मचाया.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एमबीपीजी महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री रेखा आर्य ने किया. कार्यक्रम का आयोजन एबीवीपी छात्र संगठन ने किया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंच पर उनके छात्र नेताओं को जगह न देने पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की. लेकिन कोशिश, पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक में बदल गई. पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए मौके पर एनएसयूआई के कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया और थाने ले गए.
ये भी पढ़ेंः वन्यजीव प्राणी सप्ताह: राजाजी और जिम कॉर्बेट में मनाया गया हाथी दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बताया जा रहा है हुड़दंग मचाने वाले ज्यादातर छात्र बाहर के थे. कॉलेज प्रशासन शैक्षणिक कार्यों के दौरान केवल कॉलेज के आई कार्ड पर ही छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति देते हैं. लेकिन छात्रसंघ समारोह में कोई चेकिंग नहीं की गई. यही कारण रहा कि कॉलेज के बाहर के छात्र नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम साल में एक बार आयोजित किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को खेल के प्रति और अधिक जागरूक कर रही है. जिससे की उत्तराखंड के युवा राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल की प्रतिभा को दिखा रहे हैं.

कुमाऊं विवि के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में NSUI कार्यकर्ताओं का हंगामा

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश की खेल एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने जैसे ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आरोप है कि उसी दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनके नेताओं को मंच पर जगह न देने पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दूसरे छोर पर पोस्टर-बैनर उछालकर जमकर हल्ला मचाया.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एमबीपीजी महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री रेखा आर्य ने किया. कार्यक्रम का आयोजन एबीवीपी छात्र संगठन ने किया. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंच पर उनके छात्र नेताओं को जगह न देने पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की. लेकिन कोशिश, पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक में बदल गई. पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए मौके पर एनएसयूआई के कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया और थाने ले गए.
ये भी पढ़ेंः वन्यजीव प्राणी सप्ताह: राजाजी और जिम कॉर्बेट में मनाया गया हाथी दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बताया जा रहा है हुड़दंग मचाने वाले ज्यादातर छात्र बाहर के थे. कॉलेज प्रशासन शैक्षणिक कार्यों के दौरान केवल कॉलेज के आई कार्ड पर ही छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति देते हैं. लेकिन छात्रसंघ समारोह में कोई चेकिंग नहीं की गई. यही कारण रहा कि कॉलेज के बाहर के छात्र नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम साल में एक बार आयोजित किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को खेल के प्रति और अधिक जागरूक कर रही है. जिससे की उत्तराखंड के युवा राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल की प्रतिभा को दिखा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.