ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2023: कुमाऊं से 100 बसों का अधिग्रहण, यात्रियों के लिए ट्रिप कार्ड जरूरी - आरटीओ विभाग

चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी कड़ी में आरटीओ ने भी कमर कस ली है. चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 11:54 AM IST

चारधाम यात्रा के लिए कुमाऊं से 100 बसों का अधिग्रहण

हल्द्वानी: इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार के साथ परिवहन निगम ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही वाहनों का अधिग्रहण कर दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

चारधाम यात्रा-2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. जबकि, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले जाएंगे इस बार यात्रा सीजन में बड़ी संख्या में यात्रियों की पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार यात्रा करने वाले यात्री अपना ट्रिप कार्ड भी बनाएंगे. जबकि टैक्सी और बसों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड अनिवार्य किया गया है. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप कुमार सैनी ने बताया कि यात्रियों की इस बार अधिक संख्या में आने की उम्मीद है.
पढ़ें-बेजान मूर्तियों में ये मूर्तिकार फूंकता है नई जान, शौक को जिंदा रखने के छोड़ी खेती-बाड़ी

इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने कुमाऊं मंडल से 100 से अधिक बसों का अधिग्रहण किया है, जो चारधाम यात्रा मार्ग पर चलेंगी. परिवहन विभाग ने सभी बस स्वामियों को निर्देशित किया है कि यात्रा रूट पर चलने वाली इन बसों के फिटनेस और ग्रीन कार्ड बनवा लें. जिससे इन बसों को ऋषिकेश से होते हुए चारधाम मार्ग पर चलाया जाएगा. गौरतलब है कि इस यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से फरवरी से ही श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था. इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

चारधाम यात्रा के लिए कुमाऊं से 100 बसों का अधिग्रहण

हल्द्वानी: इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार के साथ परिवहन निगम ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही वाहनों का अधिग्रहण कर दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

चारधाम यात्रा-2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 22 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. जबकि, बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले जाएंगे इस बार यात्रा सीजन में बड़ी संख्या में यात्रियों की पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार यात्रा करने वाले यात्री अपना ट्रिप कार्ड भी बनाएंगे. जबकि टैक्सी और बसों के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड अनिवार्य किया गया है. संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप कुमार सैनी ने बताया कि यात्रियों की इस बार अधिक संख्या में आने की उम्मीद है.
पढ़ें-बेजान मूर्तियों में ये मूर्तिकार फूंकता है नई जान, शौक को जिंदा रखने के छोड़ी खेती-बाड़ी

इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने कुमाऊं मंडल से 100 से अधिक बसों का अधिग्रहण किया है, जो चारधाम यात्रा मार्ग पर चलेंगी. परिवहन विभाग ने सभी बस स्वामियों को निर्देशित किया है कि यात्रा रूट पर चलने वाली इन बसों के फिटनेस और ग्रीन कार्ड बनवा लें. जिससे इन बसों को ऋषिकेश से होते हुए चारधाम मार्ग पर चलाया जाएगा. गौरतलब है कि इस यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से फरवरी से ही श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था. इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

Last Updated : Apr 14, 2023, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.