रामनगर: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में हर कोई किसी ना किसी तरह से अपना योगदान दे रहा है. रामनगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवकों ने क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टेड़ा गांव में 50 से अधिक जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. स्वयंसेवकों के द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल सहित जरूरी रोजमर्रा के सामान हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच हाथी की चहलकदमी, जानिए वीडियो का सच
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा. साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति के गांव में आने की सूचना पुलिस को देने की बात कही.
स्वयं सेवक संघ के रामनगर इकाई के मीडिया प्रभारी नवीन पोखरियाल का कहना है कि किसी भी गरीब को भूखा ना रहने देने का आह्वान आरएसएस द्वारा किया गया है. रामनगर के कार्यकर्ताओं ने टेड़ा गांव के 50 से ज्यादा असहाय और गरीबों के बीच खाद्य सामग्री बांटी है. हमारा प्रयास है कि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.