हल्द्वानी: प्रदेश के पर्यटन स्थलों में सरोवर नगरी नैनीताल की अपनी अलग ही पहचान है. यहां स्थित रिक्शा स्टैंड से स्नो व्यू तक चलने वाली रोपवे काफी आकर्षण का केंद्र है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 10 सालों में कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित रोपवे से सरकार को 10 सालों में 11 करोड़ 36 लाख 61 हजार की कमाई हुई है.
आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित नैनीताल स्थित रिक्शा स्टैंड से स्नो व्यू तक चलने वाली रोप वे से अबतक कितनी कमाई हुई है. जिसके बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई 1985 स्थापित रोपवे से सन 2009 से लेकर अगस्त 2019 तक 10 सालों में सरकार को 11 करोड़ 36 लाख 61 हजार की कमाई हुई है. जबकि 21 लाख सात हजार 666 पर्यटक नैनीताल रोपवे में सफर कर चुके हैं.
पढे़ं- पर्यटन दिवसः साहसिक खेलों का केंद्र बना ऋषिकेश, एडवेंचर के लिए विदेशों से भी पहुंच रहे लोग
जानकारी के अनुसार रोप-वे से अभी तक कोई भी बड़ा हादसा या किसी की मृत्यु नहीं हुई है. जबकि, प्रति पर्यटक 200 रुपये रोपवे का चार्ज लिया जाता है.