रामनगर: हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विकास निगम की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से एक विशालकाय पेड़ की जड़ गिर गई. घटना में एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान मौके पर खड़े बच्चों ने भागकर जान बचाई.
शुक्रवार को रामनगर वन विकास निगम की ट्रैक्टर ट्रॉली से एक विशालकाय पेड़ की जड़ गई. घटना के वक्त रोड पर वाहनों की भारी भीड़ थी. पेड़ की जड़ एक स्कूटी पर गिरी, जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान वहां खड़े बच्चों ने भागकर जान बचाई.
ये भी पढ़ेंः चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे दो जगह बंद
घटना के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली हल्द्वानी से वन विकास निगम की लकड़ियां भरकर वन निगम आमडंडा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान कोसी बैराज पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से एक विशालकाय पेड़ की जड़ नीचे रोड पर गिर गई और बड़ा हादसा होते-होते टला. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.