हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के निधन पर पूरे उत्तराखंड के साथ हल्द्वानी में भी शोक की लहर है. दिवंगत एनडी तिवारी के भतीजे दीपक बलुटिया रोहित की मौत से काफी दुखी हैं. वे कहते हैं कि रोहित की मौत हम सबके लिए एक अपूर्ण क्षति है.
दीपक बलुटिया का कहना है कि एनडी तिवारी की मौत को अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे कि अचानक रोहित की असमय मौत हो गई. उन्होंने कहा कि रोहित का दुनिया से चले जाना उनके परिवार के लिए बेहद दुखद है.
बता दें कि एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की बीते मंगलवार को मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पुलिस हार्ट अटैक को मौत की वजह मान रही है. वहीं पुलिस को अभी तक घटना में कोई भी आपराधिक एंगल नजर नहीं आया है. फिलहाल घटना की पूरी तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी.
कौन हैं रोहित शेखर?
रोहित शेखर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे थे. उन्होंने एनडी तिवारी को अपना पिता साबित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले में एनडी तिवारी ने डीएनए टेस्ट के लिए लंबे समय तक नमूना नहीं दिया था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर आखिरकार उन्हें नमूना देना पड़ा था. डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही एनडी तिवारी ने रोहित को अपने बेटे के रूप में कबूल कर लिया था.