हल्द्वानी: राज्य में परिवहन निगम की संपत्ति को सरकार द्वारा खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर आज उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने हल्द्वानी रोडवेज डिपो 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर बसों का संचालन ठप किया. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर हाथों में थाली और चम्मच लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
पढ़ें- बदमाशों ने किया ATM लूट का प्रयास, CCTV कैमरा था खराब
बता दें कि परिवहन निगम के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है की सरकार परिवहन निगम की जमीनों को अपने स्वामित्व में लाना चाहती है. जिसको लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने आज रोडवेज पर 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया. साथ ही उन्होंने सरकार के सामने अपनी मांगें भी रखी है. कर्मचारियों का कहना है कि आईएसबीटी देहरादून की जमीन का स्वामित्व भी उत्तराखंड परिवहन निगम को मिलना चाहिए और रोडवेज विभाग के लिए 66 करोड़ की जनकल्याणकारी योजना भी जारी रहे.
पढ़ें- वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, अब बहुमंजिला पार्किंग में लगेगी लिफ्ट
कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कई समय से विभाग को वेतन भी नहीं दे रही है. जबकि इस विषय में हाईकोर्ट जल्द वेतन देने के निर्देश भी दे चुकी है. रोडवेज कर्मचारी नेता कमल पपनै ने बताया कि सरकार यदि उत्तराखंड परिवहन विभाग के कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में कर्मचारी किसी भी फैसले को लेने से गुरेज नहीं करेंगे.