हल्द्वानीः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने शहर की सड़कों की दशा सुधारने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बजट मिलते ही हल्द्वानी की सड़कें गड्ढा मुक्त हो सकेंगी. इस योजना के तहत तीनपानी से मंडी तक 5 करोड़ 78 लाख की बजट से फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. जबकि 15 करोड़ की लागत से हल्द्वानी के नगरीय क्षेत्र के करीब 40 किलोमीटर सड़क गड्ढा मुक्त हो सकेंगे.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के तहत तीनपानी से मंडी तक करीब 2 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जाना है. जिसके तहत फोरलेन का काम होगा. जिसके लिए 5 करोड़ 78 लाख का डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया है. इसके तहत फोरलेन, हाईवे बीच में डिवाइडर, नाली और स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र के 58 सड़कों का भी मरम्मत किया जाना है. जिसके लिए 15 करोड़ की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है.
पढ़ेंः गाड़ी चलाने के नियमों की अनदेखी पर होगी सख्ती, जानिए क्या हैं जरूरी 42 नियम
उन्होंने बताया कि सभी सड़कें मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत प्रस्तावित हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शासन से जल्द निर्देश प्राप्त तो हो सकेंगे और बजट मिलते ही सड़कों के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.