हल्द्वानी: रविवार को चमोली जिले के तपोवन के पास रैणी गांव में हिमस्खलन के बाद आए जलजले की तस्वीरों ने हर किसी को झकझोर दिया. घटना के तीसरे दिन भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. इसी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बागेश्वर जिले के लिए बड़ी मनहूस भरी खबर सामने आई है. ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्य करने वाले बागेश्वर जिले के एक युवक की मौत की खबर से जिले में शोक की लहर है.
बताया जा रहा है कि बागेश्वर के भतौड़ा निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार रविवार को हिमस्खलन के बाद ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट से लापता हो गए थे. मंगलवार को पुलिस आईटीबीपी के रेस्क्यू अभियान के दौरान एक शव मिला. घटनास्थल पर पहुंचे उनके बड़े भाई अरुण कुमार ने शव की पहचान की. पिछले एक साल से दीपक ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहा था. 7 फरवरी की सुबह दीपक ने अपने परिजनों से बात की थी.
पढ़ें- EXCLUSIVE: तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, इस प्लान पर काम कर रहीं एजेंसियां
ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद परिजनों ने जब दीपक से संपर्क साधने की कोशिश की तो उसका फोन नहीं लगा. जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सोमवार को दीपक के बड़े भाई अरुण कुमार सीधे घटनास्थल की तरफ रवाना हुए. जहां आज उन्हें दीपक की मौत की खबर मिली. दीपक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है. दीपक का बड़ा भाई प्रधान और छोटा भाई रोहित व्यापार करता है. घटना के बात से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.