ETV Bharat / state

जल्द कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानी कर पाएंगे गैंडों का दीदार, कवायद तेज

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Aug 4, 2021, 11:29 AM IST

रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द सैलानी गैंडों का भी दीदार कर पाएंगे. जिसके लिए रामनगर कॉर्बेट प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.

Ramnagar Jim Corbett National Park
Ramnagar Jim Corbett National Park

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों एवं अन्य वन्यजीवों के साथ ही जल्द ही गैंडों के दीदार भी हो पाएंगे. गैंडों को लाने की कॉर्बेट प्रशासन ने कवायद तेज कर दिया है.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द सैलानी गैडों का दीदार कर पाएंगे. एक अध्ययन में यह पता चला था कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक समय में काफी संख्या में गैंडे निवास करते थे, जो वन विभाग के अभिलेखों में भी दर्ज है. धीरे-धीरे गैंडे विलुप्त होते गए, लेकिन यह पार्क गैंडों के लिहाज से अनुकूल है. कॉर्बेट पार्क के जंगलों में करीब 100 से ज्यादा गैंडे आसानी से रह सकते हैं.

जल्द कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानी कर पाएंगे गैंडों का दीदार.

पढ़ें-दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल और असम से करीब 10 गैंडे लाने की योजना बनाई है.इसी के तहत वन्यजीव बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, जिसको लेकर कवायद तेज हो गई है.

पढ़ें-उत्तरकाशी: महिला वनकर्मी से अभद्रता करने पर वन दारोगा निलंबित

वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि गैंडों को लाने का कार्य स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife Institute of India) द्वारा क्षेत्र का निर्धारण भी कर लिया गया है और उसका प्रस्ताव नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को भेजा गया गया था.

राहुल कुमार ने कहा कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने उस पर कुछ जानकारी ली थी, उस जानकारी पर जवाब वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट द्वारा जमा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस जवाब पर और जो विभाग का मत होगा नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को भेजा जाएगा. उसके बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी. अगर यह प्रपोजल पास होता है तो उसके बाद कॉर्बेट पार्क में बाघ, तेंदुए, हाथी, भालू आदि के अलावा गैंडे के दीदार भी पर्यटक कर पाएंगे.

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों एवं अन्य वन्यजीवों के साथ ही जल्द ही गैंडों के दीदार भी हो पाएंगे. गैंडों को लाने की कॉर्बेट प्रशासन ने कवायद तेज कर दिया है.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द सैलानी गैडों का दीदार कर पाएंगे. एक अध्ययन में यह पता चला था कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक समय में काफी संख्या में गैंडे निवास करते थे, जो वन विभाग के अभिलेखों में भी दर्ज है. धीरे-धीरे गैंडे विलुप्त होते गए, लेकिन यह पार्क गैंडों के लिहाज से अनुकूल है. कॉर्बेट पार्क के जंगलों में करीब 100 से ज्यादा गैंडे आसानी से रह सकते हैं.

जल्द कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानी कर पाएंगे गैंडों का दीदार.

पढ़ें-दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल और असम से करीब 10 गैंडे लाने की योजना बनाई है.इसी के तहत वन्यजीव बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, जिसको लेकर कवायद तेज हो गई है.

पढ़ें-उत्तरकाशी: महिला वनकर्मी से अभद्रता करने पर वन दारोगा निलंबित

वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि गैंडों को लाने का कार्य स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife Institute of India) द्वारा क्षेत्र का निर्धारण भी कर लिया गया है और उसका प्रस्ताव नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को भेजा गया गया था.

राहुल कुमार ने कहा कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने उस पर कुछ जानकारी ली थी, उस जानकारी पर जवाब वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट द्वारा जमा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस जवाब पर और जो विभाग का मत होगा नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को भेजा जाएगा. उसके बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी. अगर यह प्रपोजल पास होता है तो उसके बाद कॉर्बेट पार्क में बाघ, तेंदुए, हाथी, भालू आदि के अलावा गैंडे के दीदार भी पर्यटक कर पाएंगे.

Last Updated : Aug 4, 2021, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.