रामनगर/विकासनगर: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसके लिए देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. उत्तराखंड में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खास आयोजन किये जा रहे हैं. उत्तराखंड में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोग धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई अभियान चला रहे हैं. भाजपा संगठन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में दीपोत्सव का आयोजन करने की अपील की है. वहीं, रामनगर में श्री रामलला सेवक मंडल द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रामनगर को सजाया जाएगा. कलाकार रामनगर में विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे. जिसमें पुणे से आ रहा महिला बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.
रामनगर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन: रामनगर में 20 जनवरी से 23 जनवरी तक श्री रामलला सेवक मंडल द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 20 जनवरी की सुबह प्रभात फेरी से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. 21 जनवरी को नगर में 1100 ध्वजों की यात्रा निकाली जाएगी. इसी दिन शाम को पायते वाली रामलीला प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. 22 जनवरी को पुराने तहसील परिसर ग्राउंड में रामचरित्र मंचन का आयोजन होगा. इसके साथ ही 22 जनवरी को भी रामचरित्र मंचन का आयोजन करने के साथ ही रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा. जिसमें भजन संध्या में ध्रुव शर्मा, स्वर्णा श्री एवं किशन भगत द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम के आयोजक सलभ मित्तल ने बताया इन चार दिवसीय कार्यक्रमों में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक चंद्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे.
दीपोत्सव आयोजित करने की अपील: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर के सभी मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थलों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यकर्ताओं के साथ सहिया सनातन मंदिर पंहुचकर मंदिर की साफ सफाई की. देवभूमि उत्तराखंड में भी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह का उत्साह बढ़ने लगा है. इस कार्यक्रम को देखते हुए सभी लोग धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई अभियान चला रहे हैं. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घरों में दीपोत्सव का आयोजन करने की अपील की है.