रामनगरः वन प्रभाग रामनगर में अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां खनन माफिया खड़ंजा गेट के आस-पास से रास्ता बनाकर धड़ल्ले से उपखनिज को बाहर पहुंचा रहे हैं. लगातार शिकायत मिलने के बाद वन विभाग ने 11 वाहनों को चिह्नित किया है. इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, वन प्रभाग तराई पश्चिमी को लगातार सूचना मिल रही थी कि खड़ंजा गेट के आस-पास चोर रास्ते बनाए गए हैं. इन रास्तों के जरिए अवैध खनन का कारोबार हो रहा है. शिकायत मिलने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अवैध रास्तों को चिह्नित कर गुपचुप तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगाए.
ये भी पढ़ेंः कोसी रेंज में गुलदार का आतंक, कुत्तों को बना रहा अपना शिकार
अवैध खनन करते हुए 11 वाहन सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए. प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि अवैध रास्तों से खनन करने के मामले में 11 वाहनों को चिह्नित किया गया है. सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.