हल्द्वानी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के केंद्र पोषित कार्ड धारकों को अब चावल के साथ-साथ नि:शुल्क चना दाल और गेहूं भी मिलेगा. इस योजना के तहत पहले चरण में जुलाई और अगस्त महीने का खाद्यान्न खाद्य विभाग ने जारी कर दिया है. योजना के तहत प्रदेश के 62 लाख यूनिट (लोगों) को फायदा मिलेगा. जिसके तहत खाद्य विभाग ने 3 लाख 5 हजार क्विंटल चावल और गेहूं रिलीज किया है. जल्द ही कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा.
संभागीय खाद्य नियंत्रण अधिकारी कुमाऊं मंडल ललित मोहन रयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र पोषित कार्ड धारकों को जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने तक नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जाना है. प्रथम चरण में खाद्य विभाग को जुलाई और अगस्त महीने का खाद्यान्न आवंटित हुआ है. प्रति यूनिट (लोग) प्रति माह 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल के साथ-साथ 1 किलो चने की दाल भी दी जानी है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 2 महीने के लिए 3 लाख 5 हजार क्विंटल खाद्यान्न जारी किया गया है. खाद्यान्न उठाने के लिए सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जल्द ही कार्ड धारकों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: एनआईटी सुमाड़ी के स्थाई कैंपस का मामला, हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान इस योजना के तहत लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. जिससे किसी को खाद्यान्न का संकट न हो. इस योजना के तहत प्रदेश के 54 लाख लोगों को राष्ट्रीय खाद सुरक्षा यूनिट और 8 लाख बीपीएल कार्ड धारक यूनिटों को लाभ मिलेगा.