रामनगर: वन विभाग के तराई पश्चिमी की काशीपुर रेंज के नारायणपुर गांव में अचानक एक पैंगोलिन दिखायी दिया. आबादी वाले क्षेत्र में पैंगोलिन दिखाने से लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन की स्वास्थ्य जांच कर जंगल में छोड़ दिया.
काशीपुर रेंज के नारायणपुर गांव में पैंगोलिन को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी. मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर उसके स्वास्थ्य की जांच की. जिसके बाद पैंगोलन को जंगल में छोड़ दिया गया.
पढ़ें: असर: इनफिनिटी रिजॉर्ट को श्रम विभाग का नोटिस, 51 लोगों को नौकरी से निकाला था
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि आज काशीपुर रेंज और उससे सटे जंगलों में दिखाई देने वाला दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन आबादी वाले क्षेत्र में दिखायी दिया. उन्होंने कहा कि पैंगोलिन जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया था.
उन्होंने बताया कि पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का वन्यजीव है. घने जंगल में रहने के कारण पैगोलिन लोगों को कम ही दिखायी देता है. पैंगोलिन का विभिन्न दवाओं के लिए तस्कर इसका शिकार भी करते हैं.