हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में एक किसान के आंगन में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप देखा गया. लाल रंग के इस सांप की प्रजाति को रेड कोरल कुकरी कहा जाता है. जिसकी सूचना किसान ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
दरअसल, किसान रविंद्र सिंह कोरंगा, तराई पूर्वी वन प्रभाग के बिंदुखत्ता क्षेत्र के खुरियाखत्ता में रहते हैं. इनके घर की बाउंड्री में लाल रंग का सांप दिखाई दिया. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू किया.
मुख्य वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते ने बताया कि कोरल रेड के पत्थर के रंग का ये सांप कुकरी नाम से जाना जाता है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत होता है. उन्होंने बताया कि कुकरी सांप को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 4 में सूचीबद्ध किया गया है.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में कोरोना संक्रमित की मौत पर बीजेपी अध्यक्ष ने जताया दु:ख, कहा- अस्पताल प्रशासन से हुई चूक
जानकारी के मुताबिक देश में पहली बार साल 1936 में इस सांप की मौजूदगी दर्ज की गई थी, जिसके बाद साल 2014 में इस प्रजाति के सांप को सुरई रेंज में दोबारा देखा गया. उन्होंने बताया कि ये दुर्लभ प्रजाति का सांप दीमक और अन्य सांपों के अंडे को अपना भोजन बनाता है.