ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार में डायन महंगाई बनी घर जमाई, हार से ही टूटेगा अहंकारः रणदीप सुरजेवाला - रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर हमला

नैनीताल में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी हारी थी, तो पेट्रोल डीजल के दाम घटाने पड़े. इस बार भी हारेगी तभी महंगाई कम होगी और बीजेपी का अहंकार भी टूटेगा.

Randeep Singh Surjewala targets on bjp
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 9:38 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:00 PM IST

नैनीतालः कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला नैनीताल में दौरे पर रहे. इस दौरान सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य के समर्थन में मल्लीताल स्थित निजी होटल में जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद पत्रकार वार्ता कर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल रही है. बीजेपी सरकार में डायन महंगाई, घर जमाई बन गई है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए बीते 5 साल में कोई विकास कार्य नहीं किए और अब चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने जुमलों भरा घोषणापत्र जारी किया है. रणदीप ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को भी घेरा है. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी जेब में हाथ डालता है तो जेबें खाली है. एक और तो आमदनी कम और दूसरी ओर महंगाई का गम जनता को सता रहा है.

रणदीप सुरजेवाला का महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमला.

ये भी पढ़ेंः रणदीप सुरजेवाला ने सीएम धामी को बताया खनन प्रेमी मित्र, कहा- बीजेपी का भरा पाप का घड़ा

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपनी हार से ही सबक लेती है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को करारी शिकस्त मिलेगी. प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार की नाकामियों से परेशान हो चुकी है. जिस वजह से 14 फरवरी को जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी. सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र में बीते 7 साल से बीजेपी की सरकार काबिज है. जबकि, प्रदेश में भी सरकार को 5 साल हो चुके हैं.

बीजेपी अपना रही हम दो हमारे दो नीतिः इन 7 सालों में बीजेपी सरकार ने जनता को सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी दी है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ ही आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ चुका है. बीजेपी देश में हम दो हमारे दो की नीति के साथ केवल दो लोगों का विकास कर रही है. उन्होंने पीएम मोदी समेत केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार देश में हम दो हमारे दो की नीति के तहत 2 उद्योगपतियों समेत खुद का विकास कर रही है.

ये भी पढ़ेंः सुरजेवाला बोले छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही बीजेपी, चीन ने अरुणाचल में बसा दिया गांव

जनता की संपत्ति हुई कम, उद्योगपतियों और बीजेपी की बढ़ी संपत्तिः सरकार को देश की जनता से किसी प्रकार का सरोकार नहीं है. बीते 5 साल में इन उद्योगपतियों की संपत्ति कई गुना बढ़ गई है. जबकि, देश की जनता की संपत्ति कम हुई है. जिससे स्पष्ट है कि बीजेपी को देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है. बीजेपी की साल 2014 में संपत्ति 780 करोड़ थी, वो बढ़कर 4850 करोड़ हो गई है.

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी हारी तो पेट्रोल डीजल के दाम किए कमः रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सिर्फ अपनी हार से ही सबक लेती है. हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में हार का मुंह देखने के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ कमी की गई है. अगर इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस को जीत मिली तो कांग्रेस की ओर से बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाएगी.

नैनीतालः कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला नैनीताल में दौरे पर रहे. इस दौरान सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य के समर्थन में मल्लीताल स्थित निजी होटल में जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद पत्रकार वार्ता कर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल रही है. बीजेपी सरकार में डायन महंगाई, घर जमाई बन गई है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए बीते 5 साल में कोई विकास कार्य नहीं किए और अब चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने जुमलों भरा घोषणापत्र जारी किया है. रणदीप ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को भी घेरा है. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी जेब में हाथ डालता है तो जेबें खाली है. एक और तो आमदनी कम और दूसरी ओर महंगाई का गम जनता को सता रहा है.

रणदीप सुरजेवाला का महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमला.

ये भी पढ़ेंः रणदीप सुरजेवाला ने सीएम धामी को बताया खनन प्रेमी मित्र, कहा- बीजेपी का भरा पाप का घड़ा

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपनी हार से ही सबक लेती है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को करारी शिकस्त मिलेगी. प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार की नाकामियों से परेशान हो चुकी है. जिस वजह से 14 फरवरी को जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी. सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र में बीते 7 साल से बीजेपी की सरकार काबिज है. जबकि, प्रदेश में भी सरकार को 5 साल हो चुके हैं.

बीजेपी अपना रही हम दो हमारे दो नीतिः इन 7 सालों में बीजेपी सरकार ने जनता को सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी दी है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ ही आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ चुका है. बीजेपी देश में हम दो हमारे दो की नीति के साथ केवल दो लोगों का विकास कर रही है. उन्होंने पीएम मोदी समेत केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार देश में हम दो हमारे दो की नीति के तहत 2 उद्योगपतियों समेत खुद का विकास कर रही है.

ये भी पढ़ेंः सुरजेवाला बोले छद्म राष्ट्रवाद का खेल कर रही बीजेपी, चीन ने अरुणाचल में बसा दिया गांव

जनता की संपत्ति हुई कम, उद्योगपतियों और बीजेपी की बढ़ी संपत्तिः सरकार को देश की जनता से किसी प्रकार का सरोकार नहीं है. बीते 5 साल में इन उद्योगपतियों की संपत्ति कई गुना बढ़ गई है. जबकि, देश की जनता की संपत्ति कम हुई है. जिससे स्पष्ट है कि बीजेपी को देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है. बीजेपी की साल 2014 में संपत्ति 780 करोड़ थी, वो बढ़कर 4850 करोड़ हो गई है.

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी हारी तो पेट्रोल डीजल के दाम किए कमः रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सिर्फ अपनी हार से ही सबक लेती है. हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में हार का मुंह देखने के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ कमी की गई है. अगर इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस को जीत मिली तो कांग्रेस की ओर से बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाएगी.

Last Updated : Feb 10, 2022, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.