रामनगर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जिला प्रशासन मुस्तैद है. रामनगर पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. बिना मास्क बाजार में घूमते और दुकानों से खरीदारी करते 20 लोगों का चालान किया है.
उत्तराखंड सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन कुछ लोगों पर उसका असर होता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: बच्चों की आंखों को सता रही ऑनलाइन क्लास
जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों का चालान किया. इसके साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते पर लोगों को चेतावनी भी दी.