रामनगर: नगर क्षेत्र से लगे करीब 26 गांवों में बीते दो सालों से जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा है. जिससे चलते 50 हजार से ज्यादा की आबादी परेशान है. ऐसे में लोगों ने अपने मकान आदि बनाने के लिए जमीन तो खरीद ली है, लेकिन अब दाखिल खारिज न हो पाने के चलते उन्हें मकान और उद्योग लगाने के लिए बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी ने इस समस्या के जल्द निराकरण की बात कही है.
पढ़ें- पौड़ी और रामनगर में बनेंगे गुलदार रेस्क्यू सेंटर, धनराशि अवमुक्त
वहीं, इस लेकर रामनगर के पवन अग्रवाल कहते हैं कि लोगों ने अपने मकान आदि बनाने के लिए जमीन तो खरीदी थी, लेकिन अब दाखिल खारिज नहीं होने से उन्हें मकान और उद्योग लगाने के लिए बैंक से ऋण ही नहीं मिल पा रहा है. जिससे उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. उधर, प्रापर्टी खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों को भी इससे खासा नुकसान हो रहा है. क्योंकि, दाखिल खारिज ना होने से उनकी जमीनें न कोई खरीद रहा और न वो जमीन बेच पा रहे हैं.
इस मामले में जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल का कहना है कि राज्य सरकार का 2002 का एक्ट है. जिसके अंतर्गत कॉर्बेट के आसपास 26 गांवों को फल पट्टी घोषित किया गया था. उसमें सरकारी, अकृषि और उद्यान विभाग की भूमि शामिल है. जिसे लेकर ये दिक्कत अभी जारी है. ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने प्रपोजल प्रशासन को भेज दिया है और जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा.