रामनगर: वन प्रभाग रामनगर 7 नए ईडीसी (पर्यावरण विकास समिति) का गठन करने जा रहा है. जिसके तहत पोलगढ़ कंजरवेशन रिजर्व में एक ईडीसी का गठन किया भी जा चुका है. जिसमें माइक्रो प्लान बनाने की कार्रवाई चल रही है. प्रभाग द्वारा बाकी 6 ईडीसी को भी रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया जारी है.
वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि हमारे द्वारा 7 ईटीसी का गठन किया जाना है. जिसमें पोलगढ़, मनकंठपुर, क्यारी, चांदपुर, देवी रामपुर, कोटाबाग और देचोरी शामिल है. इन सभी जगहों पर ईडीसी का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनको रजिस्टर्ड करने के साथ ही इसका माइक्रो प्लान बनाने की प्रक्रिया लगातार चल रही है.
पढ़ें- पिथौरागढ़: भारत को चीन से जोड़ने वाला वैली ब्रिज 5 दिन में बनकर तैयार
प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि ईडीसी में गांव के विकास को लेकर कई योजनाएं आती हैं. जिसमें सौर ऊर्जा सेट, बाउंड्री बनने समेत कई योजनाएं शामिल है. उन्होंने कहा कि जो ईडीसी के माध्यम से सोलर फैंसिंग वन्य बहुमूल्य क्षेत्र है, उसको दी जाती है. इसका मकसद मानव और वन्यजीव संघर्ष को रोकना है.