रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी द्वारा अपने परिसर की दीवारों पर वन्यजीवों एवं प्लांटेशन की पेंटिंग्स बनवाकर सुंदर संदेश दिया है. इसका मकसद वनन्यजीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के परिसर में दीवारें बोलती नजर आ रही हैं. दरअसल, वन विभाग द्वारा इन दीवारों पर अलग-अलग वन्यजीवों की पेंटिंग्स स्लोगन के साथ बनाई है. जो लोगों को खूब भा रही हैं.
पढ़े- साइबर अटैक से नहीं घबराने की जरूरत, ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
वहीं, इस विषय में जानकारी देते हुए तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि हमारे परिसर में कार्य से सैकड़ों लोग रोज आते हैं, वो हमारे परिसर में घूमते हैं. ऐसे में उन्हें अब दीवारों पर पेंटिंग्स और स्लोगन देखने को मिलेंगे. जिससे उनमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी.