रामनगर: इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र, रामनगर ने एक ऐसा अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजेशन बॉक्स बनाया है, जो कोरोना वायरस समेत अन्य वायरस को 99.99% तक खत्म कर सकता है. इस अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजेशन बॉक्स का उपयोग रुपयों, फाइलों, मोबाइल और अन्य जरूरी वस्तुओं को सैनिटाइज करने के लिए कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र, रामनगर के सहायक साइंटिफिक ऑफिसर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजेशन बॉक्स एक रिसर्च के बाद तैयार किया है. उन्होंने कहा कि रिसर्च में पाया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अल्ट्रावायलेट लाइट्स बहुत ही कारगर है.
अल्ट्रावायलेट लाइट्स कोरोना वायरस को 99.99% तक खत्म कर देता है. लकड़ी के इस बॉक्स को स्थानीय कारीगरों द्वारा बनवाया गया है. ऐसे में स्थानीय कारीगरों को रोजगार भी मिला है और लोकल उत्पाद को बढ़ावा भी मिला है.
पढ़ें- एसएफएफ जांबाजों को पहचान दिलाने की उठी मांग, जानिए क्यों है चर्चा
इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक संजीव कुमार चिट्ठी ने बताया कि यह बॉक्स लोकल को वोकल पर आधारित है. इसको हैदराबाद की प्रयोगशाला में प्रशिक्षण कराया गया है. इसमें 99.99% तक कारगर साबित हुआ है. इसको रेलवे कार्यालयों समेत विभिन्न सरकारी विभागों को उपलब्ध करवाया गया है.