रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी है. पर्यटकों के लिए सितबंर के पहले सप्ताह में ऑनलाइन बुकिंग चालू हो जाएगी. हर साल विदेशी पर्यटकों के लिए 90 दिन पहले से ऑनलाइन बुकिंग खोल दी जाती हैं. गौरतलब है कि हर साल कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों के दीदार के लिए देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंचते हैं. हर साल पर्यटन सीजन 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन खुलने के साथ ही शुरू हो जाता है. वहीं, ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलता है.
इस बार कोरोना के कारण 24 मार्च से कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी सफारी जोन को बंद कर दिया गया था. हर साल पर्यटन सीजन 15 अक्टूबर से बिजरानी जोन खुलने के साथ ही शुरू हो जाता है. वहीं, ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलता है. हर साल की तरह इस बार भी कॉर्बेट प्रशासन सितंबर में पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग खोलने जा रहा है, लेकिन अभी कोरोना के चलते कई सीमाएं सील कर दी गई है. ऐसे में यह आशंका भी बनी हुई है कि पर्यटक कैसे कॉर्बेट पार्क पहुंचेंगे.
ये भी पढ़े: नैनीताल: भालूगाड़ वॉटर फॉल में डूबने से युवक की मौत
सीटीआर उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि हमारे द्वारा सितंबर के पहले हफ्ते में ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा रही है, जो हर साल 90 दिन पहले की जाती है. ऑनलाइन बुकिंग में बिजरानी जोन और ढिकाला जोन के साथ ही अन्य सभी जोनों की बुकिंग की जा सकेंगी.