ETV Bharat / state

हल्द्वानी में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू, बालिकाओं से लेकर युवा तक निभा रहे हैं किरदार - रामलीला के मंचन की तैयारी

हल्द्वानी में 38 साल पुरानी आवास विकास रामलीला मंचन (Haldwani Awas Vikas Ramlila) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. रामलीला में 9 साल की बालिका से लेकर 24 साल के युवा रामलीला के पात्र निभा रहे हैं. खास बात ये है रामलीला में महिला किरदार भी युवतियों से ही कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 11:18 AM IST

हल्द्वानीः 26 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र और 5 अक्टूबर को पड़ने वाले दशहरा पर्व की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं. नैनीताल के हल्द्वानी शहर में विभिन्न स्थानों में ऐतिहासिक रामलीला मंचन का आयोजन होता है, जिसकी तैयारियां 1 महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं. पहली नवरात्रि से रामलीला का मंचन शुरू (Ramlila staged begins) होता है, जो दशहरे तक चलता है.

इसी क्रम में लालकुआं की 60 साल पुरानी आदर्श रामलीला और हल्द्वानी आवास विकास की 38 साल पुरानी रामलीला के आयोजन को लेकर स्थानीय कलाकार राम, लक्ष्मण, सीता सहित सभी पात्रों के अभिनय की तैयारियों (Preparations for staging Ramlila started in Haldwani) में जुट गए हैं. दोहे, छंद और चौपाइयों के संवाद से दिखाई जाने वाली रामलीला स्थानीय युवाओं को कला का मंच भी प्रदान करती है.

हल्द्वानी में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू

हल्द्वानी आवास विकास रामलीला कमेटी से जुड़े लोग बताते हैं कि स्थानीय युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने और भगवान श्रीराम की रामलीला का आयोजन करने के उद्देश्य से जन्माष्टमी से कलाकारों द्वारा विभिन्न पात्रों के अभिनय का ऑडिशन लिया जा रहा है. 26 सितंबर पहली नवरात्रि से रामलीला का मंचन शुरू होगा, जो दशहरे तक चलेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हुआ 7,500 करोड़ का निवेश, CM ने दिया 'रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म' का मंत्र

इस बार की रामलीला में खास यह होगा कि अल्मोड़ा और नैनीताल में होने वाली रामलीला की तर्ज पर महिला किरदार (सीता, मंदोदरी, सूर्पणखा) का रोल भी युवतियां ही अदा करेंगी. इसको लेकर अभी से सभी पात्रों को 3 घंटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं रामलीला के पात्रों के लिए प्रैक्टिस में जुटे कलाकार बताते हैं कि वे रामलीला में रोल पाकर बेहद खुश हैं. यहां आकर अपनी कला को दिखाने का मौका और श्रीराम के कार्य में जुड़ने का अवसर मिल रहा है. बस अब इंतजार रामलीला के शुरू होने का है.

हल्द्वानीः 26 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र और 5 अक्टूबर को पड़ने वाले दशहरा पर्व की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं. नैनीताल के हल्द्वानी शहर में विभिन्न स्थानों में ऐतिहासिक रामलीला मंचन का आयोजन होता है, जिसकी तैयारियां 1 महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं. पहली नवरात्रि से रामलीला का मंचन शुरू (Ramlila staged begins) होता है, जो दशहरे तक चलता है.

इसी क्रम में लालकुआं की 60 साल पुरानी आदर्श रामलीला और हल्द्वानी आवास विकास की 38 साल पुरानी रामलीला के आयोजन को लेकर स्थानीय कलाकार राम, लक्ष्मण, सीता सहित सभी पात्रों के अभिनय की तैयारियों (Preparations for staging Ramlila started in Haldwani) में जुट गए हैं. दोहे, छंद और चौपाइयों के संवाद से दिखाई जाने वाली रामलीला स्थानीय युवाओं को कला का मंच भी प्रदान करती है.

हल्द्वानी में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू

हल्द्वानी आवास विकास रामलीला कमेटी से जुड़े लोग बताते हैं कि स्थानीय युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने और भगवान श्रीराम की रामलीला का आयोजन करने के उद्देश्य से जन्माष्टमी से कलाकारों द्वारा विभिन्न पात्रों के अभिनय का ऑडिशन लिया जा रहा है. 26 सितंबर पहली नवरात्रि से रामलीला का मंचन शुरू होगा, जो दशहरे तक चलेगा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हुआ 7,500 करोड़ का निवेश, CM ने दिया 'रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म' का मंत्र

इस बार की रामलीला में खास यह होगा कि अल्मोड़ा और नैनीताल में होने वाली रामलीला की तर्ज पर महिला किरदार (सीता, मंदोदरी, सूर्पणखा) का रोल भी युवतियां ही अदा करेंगी. इसको लेकर अभी से सभी पात्रों को 3 घंटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं रामलीला के पात्रों के लिए प्रैक्टिस में जुटे कलाकार बताते हैं कि वे रामलीला में रोल पाकर बेहद खुश हैं. यहां आकर अपनी कला को दिखाने का मौका और श्रीराम के कार्य में जुड़ने का अवसर मिल रहा है. बस अब इंतजार रामलीला के शुरू होने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.