हल्द्वानी: रेलवे विस्तारीकरण में आड़े आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर से स्टेशन से लगी जमीन पर बसे लोगों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मामले में रेलवे ने 6 वार्ड और उसके आसपास रह रहे 1,212 लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया है.
रेलवे ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के सहयोग से 6 वार्ड और उसके आसपास रहने वाले 1212 लोगों को अतिक्रमण हटाने को नोटिस चस्पा किया है. साथ ही 15 दिनों के भीतर जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए से लोगों में आक्रोश है. 15 दिन के भीतर भूमि खाली करने के निर्देश से वहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे के साथी, किसानों के साथ AAP: भगवंत मान
लोगों का कहना है कि पिछले कई दशकों से वह यहां रह रहे हैं, लेकिन आज रेलवे इस भूमि को अपना भूमि बता रहा है. उनके पास, बिजली, पानी और चिकित्सा सहित सभी सुविधा उपलब्ध है, लेकिन आज रेलवे मनमानी कर उन्हें जमीन से बेदखल करने पर उतारू है. नोटिस चस्पा करने के दौरान रेलवे के आला अधिकारी, आरपीएफ पुलिस फोर्स, जिला प्रशासन और बनभूलपुरा पुलिस मौजूद रही.