हल्द्वानी : रेलवे प्रशासन के निर्देश के बाद काठगोदाम रेलवे प्रशासन ने रेल के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने का काम शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में रेलवे के डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में में तैयार किया गया है. यह सभी डिब्बे गोरखपुर रेलवे मंडल से काठगोदाम पहुंचे हैं. जहां रेल कर्मचारी इन डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रहे हैं.
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय के मुताबिक यह सभी डिब्बे गोरखपुर से यहां पहुंचे हैं. रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. ट्रेन के डिब्बे में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से हाईटेक हैं. ट्रेन के डिब्बे के अंदर डॉक्टरों की टीम के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. जबकि मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:एम्स ऋषिकेश में 1300 लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच, सभी नेगेटिव
ट्रेन के डिब्बे के बीच की एक सीट को निकालकर वार्ड के रूप में तब्दील किया गया है. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी जो एक मरीज को दी जाती है. इसमें रखे गए मरीज की पूरी निगरानी डॉक्टरों की टीम करेगी. फिलहाल पहले चरण में रेल के छह डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउनः त्रिवेंद्र सरकार की खुली पोल, बिजनौर से उत्तराखंड में धडल्ले से हो रहा प्रवेश
स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती है तो जिला प्रशासन इस ट्रेन के डिब्बों को अधिग्रहण कर प्रयोग में ला सकता है. फिलहाल अभी ऐसी स्थिति नहीं है.