हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे (Kathgodam Railway) में तैनात रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने पति के दोस्त के बेटे के ऊपर दुष्कर्म (railway worker wife rape) करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस (Kathgodam police station) ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज (rape case registered) कर जांच शुरू कर दी.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप: काठगोदाम थाना प्रभारी (Kathgodam police station) प्रमोद पाठक ने बताया कि महिला की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनके पति के सहकर्मी के परिवार का उनके घर आना जाना था. सहकर्मी का बेटा भी आए दिन घर आता रहता था. आरोप है कि अगस्त 2019 में आरोपी ने घर आकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया, इससे वह बेहोश हो गई.
रेप करके अश्लील वीडियो भी बनाया: महिला के बेहोश हो जाने के बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि इसके बाद आरोपी युवक ने महिला के अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए थे. इसके बाद वो महिला को लगातार ब्लैकमेल करने लगा. महिला ने तहरीर देते हुए कहा है कि आरोपी युवक लगातार ब्लैकमेल करते हुए उसको जान से मारने की भी धमकी दे रहा था.
पढ़ें-उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में महफूज नहीं हैं बहन बेटियां, 9 महीने में रेप की 322 घटनाएं
अश्लील वीडियो की धमकी देकर रुपए और जेवर भी ले लिए: आरोपी की डिमांड पर पीड़िता ने घर और बैंक में जमा रुपये सहित जेवर तक उसे दे दिए. इसके बाद भी वह लगातार धमकी दे रहा है. जिससे वह काफी परेशान हो गई थी. अपने साथ हुई घटना को पति को भी बताया. पति ने आरोपी से पूछताछ की तो उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दे दी.
काठगोदाम थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा: पूरे मामले में पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला सब इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.