हल्द्वानी: पुलिस को काफी दिनों से एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने मौके से 5 लड़कियों को छुड़ाया. मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 4 युवक और संचालक मौके से फरार हो गए हैं.
SP सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर में संचालित स्पा-19 नाम के स्पा सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की गई है. लोगों से काफी दिनों से इस स्पा सेंटर से देह व्यापार होने की शिकायतें मिल रही थीं. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है. संयुक्त टीम ने 5 लड़कियों को रेस्क्यू किया है.
उन्होंने बताया कि रेस्क्यू की गई लड़कियां दिल्ली और उधम सिंह नगर की रहने वाली हैं. लड़कियों को नारी निकेतन भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू की गई लड़कियों में से एक लड़की नाबालिग है.
ये भी पढ़ें: कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: SIT ने नोवस लैब के मैनेजर से की पूछताछ
वहीं, SP सिटी ने बताया कि मौके पर पहुंची संयुक्त टीम को कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं, जिन्हें जब्त कर स्पा सेंटर को सील करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि 1 हफ्ते के भीतर पुलिस की ये दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसी हफ्ते पुलिस ने एक अन्य स्पा सेंटर पर भी छापा मारा था.