रामनगर: दिपावली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रामनगर में एक दर्जन से ज्यादा मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने मिठाई की दुकानों से तीन सैंपल भी भरे. खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.
खाद्य निरीक्षक नंदकिशोर ने कहा कि रामनगर में मिठाइयों की दुकानों से जो भी तीन सैंपल लिए गए हैं, उनको जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
बता दें, नैनीताल जनपद में पिछले एक साल में 75 से ज्यादा केस दर्ज किए गए, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये से ज्यादा का का जुर्माना वसूला गया. वहीं, पिछले 5 साल की बात करें तो पांच साल में 250 से ज्यादा केस दर्ज किए गए. जिसमें 35 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए 6 लाख का जुर्माना वसूला गया.