ETV Bharat / state

फैशन के देश में फ्यूजन का तड़का, उत्तराखंड की ऐश्वर्या के गीतों पर पेरिस का दिल धड़का

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:01 PM IST

उत्तराखंड दो भाई-बहन पूरे विश्व में संगीत का जादू बिखेर रहे हैं. फैशन के देश फ्रांस की राजधानी पेरिस में ऐश्वर्या ने अपने गीतों से धमाल मचा दिया है.

rachit-and-aishwarya-from-ramnagar
फैशन की नगरी में फ्यूजन का तड़का

रामनगर: उत्तराखंड से हजारों किलोमीटर दूर रामनगर के भाई-बहन संगीत की दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. रामनगर के रानीखेत रोड में रहने वाले अशोक पांडे के दो बच्चे रचित और ऐश्वर्या संगीत की दुनिया में जादू बिखेर रहे हैं. रचित मुंबई से वहीं बहन सात समुंदर पार पेरिस से संगीत की दुनिया में जादू बिखेर रहीं हैं. रचित मुंबई में रहकर पंजाबी, हिंदी गाने कंपोज करते हैं. वहीं, उनकी बहन पेरिस में रहकर इंग्लिश गाने लिखती भी हैं और गाती भी हैं.

उत्तराखंड की ऐश्वर्या के गीतों पर पेरिस का दिल धड़का.

दोनों भाई बहन का नया अंग्रेजी गीत 'इनविजिबल' बीते 8 जनवरी को जर्मन संगीत लेवल में रिलीज हुआ है. दोनों भाई-बहन के इस पॉप म्यूजिक को कनाडा के कैशबॉक्स रेडियो ने भी साझा किया है. दोनों भाई-बहनों का पहला गीत 'ऑल आई नीड' बीते साल मई में रिलीज हुआ था. इटली की ब्रिज कॉरपोरेशन ने इसे साझा भी किया था.

ये भी पढ़ें: फूलों से सजे ट्रैक्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन, किसान आंदोलन के लिए समर्पित की शादी

पेरिस में रहकर ऐश्वर्या ने अभी तक तीन वीडियो शूट किए हैं. इनमें दो वीडियो प्रसिद्ध गायिका शकीरा और जॉन लेनन जैसे नामचीन सिंगर के सुपरहिट गानों पर फिल्माए गए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रचित और ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शौक है. स्कूल में जब म्यूजिक कंपटीशन होता था तो दोनों भाई-बहन उसमें भाग लेते थे.

ऐश्वर्या ने कहा कि अभी तक उन्होंने दो सॉन्ग गाए हैं और बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर उनका भाई रचित सहयोग करता है. गीतों की धुन रचित बनाते हैं और गीत ऐश्वर्या लिखती है. दोनों ही अब अपने आने वाले गीतों पर काम कर रहे हैं. भाई रचित को हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी के गानों से खास लगाव है. वहीं, ऐश्वर्या सिर्फ अंग्रेजी गाने ही गाती है.

रचित और ऐश्वर्या के पिता अशोक पांडे रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या और रचित अपने काम की वजह से देश और प्रदेश का नाम जरूर रोशन करेंगे. दोनों अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड का नाम ऊपर पहुंचाने की क्षमता रखते हैं और संगीत की दुनिया में बुलंदियों को छूने के सपने देख रहे दोनों बच्चों के अरमान एक न एक दिन जरूर पूरे होंगे.

रामनगर: उत्तराखंड से हजारों किलोमीटर दूर रामनगर के भाई-बहन संगीत की दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. रामनगर के रानीखेत रोड में रहने वाले अशोक पांडे के दो बच्चे रचित और ऐश्वर्या संगीत की दुनिया में जादू बिखेर रहे हैं. रचित मुंबई से वहीं बहन सात समुंदर पार पेरिस से संगीत की दुनिया में जादू बिखेर रहीं हैं. रचित मुंबई में रहकर पंजाबी, हिंदी गाने कंपोज करते हैं. वहीं, उनकी बहन पेरिस में रहकर इंग्लिश गाने लिखती भी हैं और गाती भी हैं.

उत्तराखंड की ऐश्वर्या के गीतों पर पेरिस का दिल धड़का.

दोनों भाई बहन का नया अंग्रेजी गीत 'इनविजिबल' बीते 8 जनवरी को जर्मन संगीत लेवल में रिलीज हुआ है. दोनों भाई-बहन के इस पॉप म्यूजिक को कनाडा के कैशबॉक्स रेडियो ने भी साझा किया है. दोनों भाई-बहनों का पहला गीत 'ऑल आई नीड' बीते साल मई में रिलीज हुआ था. इटली की ब्रिज कॉरपोरेशन ने इसे साझा भी किया था.

ये भी पढ़ें: फूलों से सजे ट्रैक्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन, किसान आंदोलन के लिए समर्पित की शादी

पेरिस में रहकर ऐश्वर्या ने अभी तक तीन वीडियो शूट किए हैं. इनमें दो वीडियो प्रसिद्ध गायिका शकीरा और जॉन लेनन जैसे नामचीन सिंगर के सुपरहिट गानों पर फिल्माए गए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रचित और ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शौक है. स्कूल में जब म्यूजिक कंपटीशन होता था तो दोनों भाई-बहन उसमें भाग लेते थे.

ऐश्वर्या ने कहा कि अभी तक उन्होंने दो सॉन्ग गाए हैं और बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर उनका भाई रचित सहयोग करता है. गीतों की धुन रचित बनाते हैं और गीत ऐश्वर्या लिखती है. दोनों ही अब अपने आने वाले गीतों पर काम कर रहे हैं. भाई रचित को हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी के गानों से खास लगाव है. वहीं, ऐश्वर्या सिर्फ अंग्रेजी गाने ही गाती है.

रचित और ऐश्वर्या के पिता अशोक पांडे रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या और रचित अपने काम की वजह से देश और प्रदेश का नाम जरूर रोशन करेंगे. दोनों अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड का नाम ऊपर पहुंचाने की क्षमता रखते हैं और संगीत की दुनिया में बुलंदियों को छूने के सपने देख रहे दोनों बच्चों के अरमान एक न एक दिन जरूर पूरे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.