हल्द्वानी: कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर स्थानीय जनता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल खड़ी दिखाई दे रही है. यशपाल आर्य का कहना है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़क निर्माण (डामरीकरण) के नाम पर विभागों के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. सड़क बनते ही उखड़ जा रही हैं. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी. इस मुद्दे को आने वाले विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाएगी.
इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि सड़कों के सभी मानकों को पूरा किया जा रहा है. साथ ही सड़क निर्माण में गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने शिकायत मिलने पर जांच की बात कही है. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि जहां-जहां सड़कों पर गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है, उन जगह पर अधिशासी अभियंता अशोक कुमार जांच के लिए नहीं गए हैं. इसलिए कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी में ऑटो को बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटा ट्रक, चालक गंभीर घायल
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि विभाग के पास स्टाफ की कमी है. इसलिए सड़क निर्माण के दौरान हर जगहों पर ध्यान दिया जाना संभव नहीं है. इसकी जानकारी सरकार को भी है कि विभाग के पास स्टाफ की कमी है.