ETV Bharat / state

रामनगर में प्रशासन की टीम आगे अतिक्रमण हटाती गई, पीछे फिर से सज गया बाजार - Encroachment Action in Ramnagar

रामनगर में रानीखेत रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा चला, लेकिन जैसे ही प्रशासन की टीम लौटी तो अतिक्रमण फिर से सज गया. जिससे सड़क का हाल जस का तस नजर आया.

Ramnagar encroachment Action
रामनगर के रानीखेत रोड पर अतिक्रमण
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 2:30 PM IST

रामनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. आलम ये है कि प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ता है, लेकिन पीछे फिर से अतिक्रमण सज जाता है. ऐसा ही हाल नेशनल हाईवे 309 के रानीखेत रोड पर देखने को मिला. यहां प्रशासन ने अतिक्रमण तो हटाया, लेकिन जैसे ही टीम लौटी तो अतिक्रमणकारियों ने फिर से सड़क किनारे कब्जा करना शुरू कर दिया.

दरअसल, सोमवार को स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रामनगर के रानीखेत रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कई अतिक्रमणकारियों का सामान कब्जे में लिया तो ठेले और खोखे भी जब्त किए. एसडीएम गौरव चटवाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. कार्रवाई की भनक लगते ही कई अतिक्रमणकारी खुद ही अपना सामान हटाते भी नजर आए. वहीं, जिन लोगों ने अपना सामान नहीं हटाया था, उसे हटाने की कार्रवाई प्रशासन की ओर से की गई.
ये भी पढ़ेंः वनों की सीमाओं का होगा डिजिटाइजेशन, जीपीएस से देशभर में खत्म होगा अतिक्रमण का झमेला

रामनगर एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. रानीखेत रोड पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अभियान के दौरान कुछ खोखे स्वामियों ने हाउस टैक्स की रसीद दिखाई. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उधर, ‌अभियान के बाद जैसे ही प्रशासनिक टीम वापस लौटी तो अतिक्रमणकारियों ने फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया. जिससे यह अभियान महज खानापूर्ति नजर आया. ऐसे में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना चुनौती बना हुआ है.

रामनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. आलम ये है कि प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ता है, लेकिन पीछे फिर से अतिक्रमण सज जाता है. ऐसा ही हाल नेशनल हाईवे 309 के रानीखेत रोड पर देखने को मिला. यहां प्रशासन ने अतिक्रमण तो हटाया, लेकिन जैसे ही टीम लौटी तो अतिक्रमणकारियों ने फिर से सड़क किनारे कब्जा करना शुरू कर दिया.

दरअसल, सोमवार को स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रामनगर के रानीखेत रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने कई अतिक्रमणकारियों का सामान कब्जे में लिया तो ठेले और खोखे भी जब्त किए. एसडीएम गौरव चटवाल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. कार्रवाई की भनक लगते ही कई अतिक्रमणकारी खुद ही अपना सामान हटाते भी नजर आए. वहीं, जिन लोगों ने अपना सामान नहीं हटाया था, उसे हटाने की कार्रवाई प्रशासन की ओर से की गई.
ये भी पढ़ेंः वनों की सीमाओं का होगा डिजिटाइजेशन, जीपीएस से देशभर में खत्म होगा अतिक्रमण का झमेला

रामनगर एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. रानीखेत रोड पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अभियान के दौरान कुछ खोखे स्वामियों ने हाउस टैक्स की रसीद दिखाई. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उधर, ‌अभियान के बाद जैसे ही प्रशासनिक टीम वापस लौटी तो अतिक्रमणकारियों ने फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया. जिससे यह अभियान महज खानापूर्ति नजर आया. ऐसे में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना चुनौती बना हुआ है.

Last Updated : Jun 19, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.