हल्द्वानी: मानसून सीजन खत्म होते ही हल्द्वानी शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा. ऐसे में लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए की लागत से 112 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग पैच वर्क का कार्य करेगा. लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया है कि बरसात की वजह से वर्तमान में पैच वर्क का कार्य रुका हुआ है और सड़कों में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं.
लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर से युद्ध स्तर पर हल्द्वानी डिवीजन के सभी मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा और 30 नवंबर तक हर हाल में हल्द्वानी की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी. उनका कहना है कि इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जैसे ही बरसात समाप्त होगी वैसे ही युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- 15 घंटे बाद शुरू हुई केदारनाथ हाईवे पर आवाजाही, यात्रियों ने ली राहत की सांस
गौरतलब है कि वर्तमान में हल्द्वानी शहर की लगभग सभी सड़कें जर्जर हालत में हैं. जिनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसके चलते आए दिन इन गड्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रहा है.