रामनगर: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की 10 सदस्यीय टीम ने नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा और पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए लखनपुर स्थित आस्थान मॉल की 10 दुकानें सील (10 shops of Asthan Mall sealed) कर दी. साथ ही टीसी संस्थान के स्वामी की रानीखेत रोड पर स्थित चार दुकानें भी सील की. आरोप है कि आस्थान मॉल के मालिक राजीव अग्रवाल (Asthan Mall owner Rajeev Agarwal) ने पीएनबी बैंक के रामनगर ब्रांच से करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन बैंक ऋण नहीं जमा करने पर यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: उर्स मेले को लेकर डीएम की अधिकारियों संग बैठक, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
वहीं, टीम द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अस्थाना मॉल संचालकों में हड़कंप (Asthana Mall operators stirred up) मच गया. पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर प्रबंधक रवि टंडन ने बताया कि आस्थान मॉल के स्वामी राजीव अग्रवाल ने कुछ साल पहले पीएनबी बैंक की रामनगर ब्रांच (PNB Ramnagar Branch) से करीब 1 करोड़ 56 लाख रुपए लोन लिया था, लेकिन मॉल स्वामी ने बैंक में रकम जमा नहीं की.
जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने मॉल स्वामी को कई बार नोटिस देते हुए रकम जमा करने की बात कही, लेकिन मॉल स्वामी ने अभी तक इस रकम जमा नहीं की. जिसको लेकर टीम ने उनकी संपत्ति अस्थाना मॉल को सील करने की कार्रवाई (Sealing of Asthana Mall) की गई है. बैंक अधिकारियों ने बताया कि यदि इसके बाद भी यह रकम जमा नहीं की गई तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.