ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन, फसलों की सुरक्षा की मांग - protest of villagers in Corbett Tiger Reserve

वन्यजीवों के आतंक और फसलों की सुरक्षा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कॉर्बेट पार्क के पास प्रदर्शन किया.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रदर्शन
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:38 PM IST

रामनगर: वन्यजीवों के आतंक और फसलों की सुरक्षा की मांग को लेकर कॉर्बेट पार्क के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत ने कॉर्बेट के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से जंगली जानवर किसानों के खेतों में आकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जंगली जानवरों के हमलों में कई बार ग्रामीण घायल भी हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व ग्राम गोजानी में टाइगर द्वारा एक महिला पर हमला बोलते हुए उसे घायल किया गया था. इसके साथ ही इसी गांव में रविवार को एक जंगली हाथी ने ग्रामीण के खेत में घुसकर बिजली के तार को तोड़ दिया. घटना में करंट के कारण हाथी की मौत भी हो गई थी.

ये भी पढ़ें: इस बार 'चायवाला' बने हरदा, चंपावत में उठाई केतली

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण भी वन्यजीव खेतों में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग इन दीवारों को सही कराने के साथ ही ग्रामीणों की फसलों की सुरक्षा को लेकर ठोस इंतजाम करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि ग्रामीणों के खेत में वन्यजीवों की मौत पर ग्रामीणों के खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

रामनगर: वन्यजीवों के आतंक और फसलों की सुरक्षा की मांग को लेकर कॉर्बेट पार्क के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत ने कॉर्बेट के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से जंगली जानवर किसानों के खेतों में आकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जंगली जानवरों के हमलों में कई बार ग्रामीण घायल भी हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व ग्राम गोजानी में टाइगर द्वारा एक महिला पर हमला बोलते हुए उसे घायल किया गया था. इसके साथ ही इसी गांव में रविवार को एक जंगली हाथी ने ग्रामीण के खेत में घुसकर बिजली के तार को तोड़ दिया. घटना में करंट के कारण हाथी की मौत भी हो गई थी.

ये भी पढ़ें: इस बार 'चायवाला' बने हरदा, चंपावत में उठाई केतली

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण भी वन्यजीव खेतों में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग इन दीवारों को सही कराने के साथ ही ग्रामीणों की फसलों की सुरक्षा को लेकर ठोस इंतजाम करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि ग्रामीणों के खेत में वन्यजीवों की मौत पर ग्रामीणों के खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.