ETV Bharat / state

रेरा और विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन, महिलाओं ने दराती लेकर जताया विरोध

protest against RERA Act and Development Authority हल्द्वानी में रेरा एक्ट और विकास प्राधिकरण के खिलाफ भारी संख्या में किसानों और महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. इसी बीच महिलाओं और किसानों ने हल और कुदाल लेकर अपना विरोध व्यक्त किया है. साथ ही मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 5:25 PM IST

रेरा और विकास प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरे वकील

हल्द्वानी: गौलापार और रामनगर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को रेरा और विकास प्राधिकरण में शामिल करने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने से अधिक समय से किसान संगठन अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रेरा और प्राधिकरण को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भारी संख्या में किसान बुद्ध पार्क पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया. इसी बीच किसानों और महिलाओं ने हल और कुदाल लेकर अपना विरोध जताया.

protest against RERA Act and Development Authority
जनसभा में भारी संख्या में शामिल हुए किसान और महिलाएं

किसानों को खत्म करने का किसान नेता ने लगाया आरोप: तराई किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजिंदर ने कहा कि किसानों के ऊपर पहले भी एक काला कानून लागू किया गया था. उसी तरह रेरा और प्राधिकरण लागू कर उत्तराखंड के किसानों को खत्म करने का काम किया जा रहा है. सरकार रेरा एक्ट लागू कर कॉर्पोरेट को लाने का काम कर रही है. जिससे किसानों के जमीनों को लूटा जा सके. उन्होंने कहा कि गौलापार में टाउनशिप बनाने के नाम पर किसानों के जमीनों को अब कॉर्पोरेट द्वारा कौड़ियों के दाम में लेने का काम किया जाएगा.

protest against RERA Act and Development Authority
किसानों ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बड़े स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी: बलजिंदर ने कहा कि उत्तराखंड में छोटे जोत के किसान हैं, लेकिन उनके जमीनों को करीब 5000 स्क्वायर फीट से अधिक बेचने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में किसानों के सामने अपने जमीन बेचने में समस्या आ रही है. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्र से रेरा और प्राधिकरण को हटाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द रेरा एक्ट को वापस नहीं लेती है तो बड़े स्तर का आंदोलन किया जाएगा.

protest against RERA Act and Development Authority
रेरा और विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

किसानों के प्रदर्शन का यातायात व्यवस्था पर पड़ा असर: कई क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुंची महिलाएं दराती लेकर सड़कों पर उतरी. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के जरिए सरकार को ज्ञापन भेजा. इसके अलावा किसानों के प्रदर्शन का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर पड़ा. आलम ये था कि सड़कों पर कई घंटों तक जाम लगा रहा. जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: डोईवाला में टाउनशिप का विरोध हुआ तेज, विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे किसान, राकेश टिकैत करेंगे अगुवाई

रेरा और विकास प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरे वकील

हल्द्वानी: गौलापार और रामनगर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को रेरा और विकास प्राधिकरण में शामिल करने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने से अधिक समय से किसान संगठन अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रेरा और प्राधिकरण को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भारी संख्या में किसान बुद्ध पार्क पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया. इसी बीच किसानों और महिलाओं ने हल और कुदाल लेकर अपना विरोध जताया.

protest against RERA Act and Development Authority
जनसभा में भारी संख्या में शामिल हुए किसान और महिलाएं

किसानों को खत्म करने का किसान नेता ने लगाया आरोप: तराई किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलजिंदर ने कहा कि किसानों के ऊपर पहले भी एक काला कानून लागू किया गया था. उसी तरह रेरा और प्राधिकरण लागू कर उत्तराखंड के किसानों को खत्म करने का काम किया जा रहा है. सरकार रेरा एक्ट लागू कर कॉर्पोरेट को लाने का काम कर रही है. जिससे किसानों के जमीनों को लूटा जा सके. उन्होंने कहा कि गौलापार में टाउनशिप बनाने के नाम पर किसानों के जमीनों को अब कॉर्पोरेट द्वारा कौड़ियों के दाम में लेने का काम किया जाएगा.

protest against RERA Act and Development Authority
किसानों ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बड़े स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी: बलजिंदर ने कहा कि उत्तराखंड में छोटे जोत के किसान हैं, लेकिन उनके जमीनों को करीब 5000 स्क्वायर फीट से अधिक बेचने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में किसानों के सामने अपने जमीन बेचने में समस्या आ रही है. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्र से रेरा और प्राधिकरण को हटाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द रेरा एक्ट को वापस नहीं लेती है तो बड़े स्तर का आंदोलन किया जाएगा.

protest against RERA Act and Development Authority
रेरा और विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

किसानों के प्रदर्शन का यातायात व्यवस्था पर पड़ा असर: कई क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुंची महिलाएं दराती लेकर सड़कों पर उतरी. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के जरिए सरकार को ज्ञापन भेजा. इसके अलावा किसानों के प्रदर्शन का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर पड़ा. आलम ये था कि सड़कों पर कई घंटों तक जाम लगा रहा. जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: डोईवाला में टाउनशिप का विरोध हुआ तेज, विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे किसान, राकेश टिकैत करेंगे अगुवाई

Last Updated : Sep 8, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.