ETV Bharat / state

करवाचौथ के दिन महिला पार्षद से छेड़छाड़, लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली में किया प्रदर्शन

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में करवा चौथ के दिन महिला पार्षद व युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस छेड़छाड़ के विरोध में पार्षदों ने आज हल्द्वानी कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने जैसे-कैसे पार्षदों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:20 PM IST

हल्द्वानी: करवा चौथ के दिन हल्द्वानी में महिला पार्षद व युवती से हुई छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. इस मामले को लेकर आज 15 अक्टूबर हल्द्वानी कोतवाली में लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को सुरक्षा देने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गुरुवार को शहर की एक पार्षद अपने ही मोहल्ले में पति के साथ बाजार गई थी. इस दौरान चार युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी. इसी दिन वहीं पर एक और युवती से छेड़छाड़ की घटना हुई. बाइक सवारों ने उसका दुपट्टा खींच दिया था.

उनका कहना है कि शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. महिलाओं का सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है. उन्होंने छेड़छाड़ करने वाले आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने व महिलाओं को सुरक्षा देने और पूर्व में हुई घटनाओं का यथाशीघ्र पर्दाफाश करने की मांग उठाई.

इधर, कोतवाली में कोतवाल के न होने पर भी लोगों का आक्रोश देखा गया. इस दौरान मौके पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर किसी तरह से धरना खत्म कराया. पार्षद रवि जोशी ने कहा है कि 3 दिन के भीतर में अगर पुलिस छेड़छाड़ के आरोपियों को जेल नहीं भेजती है तो पूरे क्षेत्र की जनता फिर से एसपी सिटी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे.

हल्द्वानी: करवा चौथ के दिन हल्द्वानी में महिला पार्षद व युवती से हुई छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा जा रहा है. इस मामले को लेकर आज 15 अक्टूबर हल्द्वानी कोतवाली में लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को सुरक्षा देने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गुरुवार को शहर की एक पार्षद अपने ही मोहल्ले में पति के साथ बाजार गई थी. इस दौरान चार युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी. इसी दिन वहीं पर एक और युवती से छेड़छाड़ की घटना हुई. बाइक सवारों ने उसका दुपट्टा खींच दिया था.

उनका कहना है कि शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. महिलाओं का सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है. उन्होंने छेड़छाड़ करने वाले आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने व महिलाओं को सुरक्षा देने और पूर्व में हुई घटनाओं का यथाशीघ्र पर्दाफाश करने की मांग उठाई.

इधर, कोतवाली में कोतवाल के न होने पर भी लोगों का आक्रोश देखा गया. इस दौरान मौके पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर किसी तरह से धरना खत्म कराया. पार्षद रवि जोशी ने कहा है कि 3 दिन के भीतर में अगर पुलिस छेड़छाड़ के आरोपियों को जेल नहीं भेजती है तो पूरे क्षेत्र की जनता फिर से एसपी सिटी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.