हल्द्वानी: लालकुआं गौला रोड (Lalkuan Gaula Road) पर बनने वाले प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (proposed railway overbridge) के लिए रेलवे से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. फ्लाईओवर के निर्माण की संभावना को देखते हुए प्रभावितों ने क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Defence State Minister Ajay Bhatt) से मिलकर उनको अपनी समस्या से रूबरू करवाया. लोगों ने सांसद से मुलाकात करते हुए कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने से काफी लोगों को नुकसान पहुंचेगा. उनकी दुकान और मकान प्रभावित होंगे.
गौर हो कि गौला रोड पर बने रेलवे गेट पर आए दिन जाम की समस्या रहती है. इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए रेल विभाग ने सैद्धांतिक रूप से आरओबी बनाने की सहमति दे दी है. मीडिया में यह खबर छपते ही संभावित रूप से इस पुल से प्रभावित होने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. वो क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Defence State Minister Ajay Bhatt) से मिले और उनसे इस बारे में उचित निर्णय लेने की मांग की. इस पर अजय भट्ट ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी जनहित में उचित होगा वह किया जाएगा. लालकुआं व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में व्यापारियों ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देते हुए कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण ना कराकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए.
पढ़ें-काशीपुर: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, कही ये बात
लालकुआं गौला गेट (Lalkuan Gaula Gate) और हल्द्वानी के शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे द्वारा फ्लाईओवर बनाए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने फ्लाईओवर निर्माण के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. लालकुआं में करीब 49 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण होना है. जबकि हल्द्वानी के सनी बाजार में रेलवे क्रॉसिंग पर 24 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण होना है. लालकुआं में फ्लाईओवर निर्माण से भारी संख्या में दुकानदारों और मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है. जिसको देखते हुए फ्लाईओवर की जद में आ रहे लोगों ने स्थानीय सांसद से फ्लाईओवर ना बनाकर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. लालकुआं में रेलवे क्रॉसिंग पर भारी यातायात को देखते हुए फ्लाईओवर बनाना बहुत जरूरी है. फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग कई बार मांग कर चुके हैं. रेलवे फाटक कई घंटों तक बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में अब फ्लाईओवर निर्माण की कवायद शुरू हो गई है.