ETV Bharat / state

गौला नदी के किनारे बसे हल्द्वानी में पानी की किल्लत, पेयजल के लिए भटक रहे लोग - भीषण गर्मी के चलते तापमान लगभग 35 डिग्री के पार

गर्मियों का मौसम आते ही कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पानी की किल्लत होने लगी है. जल संस्थान पानी के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कर रहा है, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं.

हल्द्वानी में पानी की किल्लत
हल्द्वानी में पानी की किल्लत
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 2:56 PM IST

हल्द्वानी: हल्द्वानी में पानी की किल्लत (Haldwani Water Crisis) कम नहीं हो रही है. पानी की सप्लाई न होने के कारण हल्द्वानी शहर की आम जनता परेशान होकर इधर-उधर भटक रही है. पेयजल संकट के बीच जल संस्थान पानी के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कर रहा है, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं.

शहर के तल्ली क्षेत्र की सुयाल कॉलोनी, डी-क्लास, नागेश्वर कॉलोनी, दुर्गा विहार और इंद्रपुरी कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति प्रभावित चल रही है. वहीं गौजाजाली क्षेत्र में पानी की सप्लाई प्रभावित होने से लोगों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ने बढ़ाई हल्द्वानी में लोगों की मुश्किलें, मौसम पर टिकी निगाहें

हल्द्वानी में भीषण गर्मी के चलते तापमान लगभग 35 डिग्री के पार हो गया है, जिसकी वजह से पेयजल संकट गहरा गया है. शहर के जज फॉर्म, नंदपुर, कठघरिया, बेल, पीपल पोखरा, गांधी आश्रम, टाउनशिप, भगवानपुर ऐसे कई क्षेत्रों में पानी की समस्या हो रही है. गर्मियों में पानी न आने की सबसे बड़ी वजह भू-जल का स्तर कम होना है. साथ ही गर्मी के मौसम में नलकूप खराब होने की वजह से भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है.

हल्द्वानी: हल्द्वानी में पानी की किल्लत (Haldwani Water Crisis) कम नहीं हो रही है. पानी की सप्लाई न होने के कारण हल्द्वानी शहर की आम जनता परेशान होकर इधर-उधर भटक रही है. पेयजल संकट के बीच जल संस्थान पानी के टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कर रहा है, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं.

शहर के तल्ली क्षेत्र की सुयाल कॉलोनी, डी-क्लास, नागेश्वर कॉलोनी, दुर्गा विहार और इंद्रपुरी कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति प्रभावित चल रही है. वहीं गौजाजाली क्षेत्र में पानी की सप्लाई प्रभावित होने से लोगों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी ने बढ़ाई हल्द्वानी में लोगों की मुश्किलें, मौसम पर टिकी निगाहें

हल्द्वानी में भीषण गर्मी के चलते तापमान लगभग 35 डिग्री के पार हो गया है, जिसकी वजह से पेयजल संकट गहरा गया है. शहर के जज फॉर्म, नंदपुर, कठघरिया, बेल, पीपल पोखरा, गांधी आश्रम, टाउनशिप, भगवानपुर ऐसे कई क्षेत्रों में पानी की समस्या हो रही है. गर्मियों में पानी न आने की सबसे बड़ी वजह भू-जल का स्तर कम होना है. साथ ही गर्मी के मौसम में नलकूप खराब होने की वजह से भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.