हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सितारगंज जेल से लाया गया कैदी शनिवार सुबह फरार हो गया. कैदी के फरार होने से अस्पताल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने कैदी की तलाश शुरू कर दी है. फरार कैदी दिल्ली का रहने वाला है. ये हत्या के मामले में सितारगंज जेल में बंद था.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि फरार कैदी विप्लव सरकार दिल्ली का रहने वाला है. वो हत्या के मामले में ऊधम सिंह नगर की सितारगंज जेल में बंद था. ऊधम सिंह नगर पुलिस कैदी को सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए लेकर आई थी. इसी दौरान मौका पाकर आरोपी हथकड़ी के साथ अस्पताल परिसर से फरार हो गया.
पढ़ें: ऋषिकेश से श्रीनगर का सफर नौ किलोमीटर हुआ कम, जानिए कैसे
बताया जा रहा है कि कैदी अंधेरे का फायदा उठाकर अस्पताल परिसर से फरार हुआ है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चला रही है.