हल्द्वानी: शहरवासी अभी तक प्याज की बढ़ती कीमतों से उबर नहीं पाए थे कि, अचानक आलू ने भी लोगों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. पिछले हफ्ते तक 20 रुपए प्रति किलो में बिकने वाला नया आलू वर्तमान में 25 से 30 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है. दुकानदारों की मानें तो इन दिनों आलू की कीमत 10 से 15 पर प्रति किलो हुआ करती थी, लेकिन पैदावार कम होने से आलू महंगा हो गया है.
व्यवसायियों ने बताया कि पंजाब से आने वाला आलू बीते दिनों हुई बरसात के कारण खराब हो गया है. ऐसे में पंजाब से आलू की आवक कम हो गई है, जिसके चलते बाजार में आलू के दाम बढ़ गए हैं. दुकानदारों का कहना कि जब तक महाराष्ट्र से नया आलू आना शुरू नहीं हो जाता है, तब तक आलू के दाम कम नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, जमकर हुई आतिशबाजी
फिलहाल प्याज के बाद आलू ने भी लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, अगर फिर से बरसात हुई तो आलू की फसल चौपट होने के पूरे आसार हैं. जिससे आलू के दाम आसमान छुएंगे और लोगों की जेब पर भी असर पड़ेगा.