हल्द्वानी: पहले से फलों की कीमत जेब पर भारी पड़ रही थी. ऐसे में रमजान और नवरात्रि में फलों के दामों में दोगुनी वृद्धि हो चुकी है. बहुत से ऐसे फल हैं जिनके सीजन अब खत्म होने जा रहे हैं. इसके चलते हल्द्वानी की मंडी में सेब, अंगूर, पपीते और संतरा सहित कई फलों के दामों में दोगुने की वृद्धि हुई है. वहीं व्यापारियों की मानें तो बड़ी मंडियों से ही फलों की आवक कम हो रही है, जिसके चलते दाम में इजाफा देखा जा रहा है.
कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी में रोजाना करीब 12 से 15 ट्रक फलों की आवक की जाती है. दिल्ली की आजादपुर मंडी के अलावा अन्य मंडियों से यहां पर भारी मात्रा में फलों की आवक होती है. लेकिन कई राज्यों में फलों के सीजन खत्म होने के चलते फलों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है.
हल्द्वानी मंडी के बड़े व्यापारी देवानंद सिंधी के मुताबिक सीजन खत्म होने के साथ-साथ कोल्ड स्टोर में बचे फल भी अब समाप्त हो रहे हैं. पहले जहां अंगूर की कीमत ₹50 किलो थी वह अब ₹100 किलो बिक रहा है. वहीं, सेब की कीमत ₹200 प्रति किलो पहुंच चुकी है. ₹30 किलो बिकने वाला पपीता अब ₹50 किलो बिक रहा है.
ये भी पढ़ें : बमुश्किल पटरी पर लौटा पर्यटन व्यवसाय फिर हुआ चौपट, सरोवर नगरी नहीं पहुंच रहे सैलानी
व्यापारियों की मानें तो इस बार संतरे और मौसमी की खेती मात्र 15 से 20% तक हुई है. जिसके चलते मौसमी और संतरे के दामों में भी इजाफा हुआ है. वहीं मौसमी जहां ₹80 किलो बिक रही है तो वहीं संतरा ₹100 से ₹10 किलो तक बिक रहा है.
व्यापारियों की मानें तो अब गर्मी के फल बाजारों में आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में आम जहां एक सप्ताह पहले ₹100 किलो था, अब ₹50 किलो बिक रहा है. वहीं तरबूज, खरबूज सहित कई अन्य फल बाजारों में धीरे-धीरे आने शुरू हो चुके हैं.