ETV Bharat / state

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने ग्रुप सी के पदों की नियुक्ति पर उठाए सवाल, धामी सरकार पर लगाए ये आरोप - हल्द्वानी में किया गया प्रदर्शन

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाहरी राज्यों के लोगों को ग्रुप सी पदों में नियुक्ति देने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है. इसी बीच उन्होंने राज्य सरकार पर दूसरे राज्यों के लोगों को भर्ती करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 12:59 PM IST

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने ग्रुप सी पदों में नियुक्ति पर उठाए सवाल

हल्द्वानी: उत्तराखंड के अंदर स्वास्थ्य विभाग में बाहरी राज्यों के लोगों को ग्रुप सी पदों में नियुक्ति दिए जाने को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन सरकार के विरोध में आ गया है. बुद्ध पार्क में आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों की ग्रुप सी में नियुक्ति करने का आरोप लगाया है.

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में ग्रुप सी पदों की भर्ती में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को नियुक्ति दी गई है, जबकि उत्तराखंड का बेरोजगार लगातार रोजगार की तलाश में भटक रहा है. ऐसे में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ग्रुप सी की भर्ती में बाहरी राज्य के लोगों को किस प्रकार से नियुक्तियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि नियमानुसार ग्रुप सी की भर्तियों में दूसरे राज्य के लोगों को नियुक्तियां नहीं दी जा सकती हैं, इसके बावजूद भी नियुक्तियां दी गई.

ये भी पढ़ें: नर्सिंग भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने भरी हुंकार, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पीयूष जोशी ने उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा से गणित हटाए जाने व राज्य के छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और नकल विरोधी कानून में संशोधन के आश्वासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पहले राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था कि पीसीएस मुख्य परीक्षा से गणित का विषय हटाया जाएगा और राज्य विशेष के प्रश्नपत्र लाए जाएंगे, लेकिन हाल ही में राज्य सरकार द्वारा आयोग के प्रस्ताव को लौटाते हुए फिर पुराने पैटर्न पर परीक्षा कराने की बात कही गई है, जो राज्य के युवाओ के साथ छल है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी इंटरनेशनल स्टेडियम का काम समय से नहीं हुआ पूरा, HC ने सरकार और पेयजल निगम से मांगा जवाब

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने ग्रुप सी पदों में नियुक्ति पर उठाए सवाल

हल्द्वानी: उत्तराखंड के अंदर स्वास्थ्य विभाग में बाहरी राज्यों के लोगों को ग्रुप सी पदों में नियुक्ति दिए जाने को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन सरकार के विरोध में आ गया है. बुद्ध पार्क में आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों की ग्रुप सी में नियुक्ति करने का आरोप लगाया है.

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में ग्रुप सी पदों की भर्ती में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों को नियुक्ति दी गई है, जबकि उत्तराखंड का बेरोजगार लगातार रोजगार की तलाश में भटक रहा है. ऐसे में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ग्रुप सी की भर्ती में बाहरी राज्य के लोगों को किस प्रकार से नियुक्तियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि नियमानुसार ग्रुप सी की भर्तियों में दूसरे राज्य के लोगों को नियुक्तियां नहीं दी जा सकती हैं, इसके बावजूद भी नियुक्तियां दी गई.

ये भी पढ़ें: नर्सिंग भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं ने भरी हुंकार, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पीयूष जोशी ने उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा से गणित हटाए जाने व राज्य के छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और नकल विरोधी कानून में संशोधन के आश्वासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पहले राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था कि पीसीएस मुख्य परीक्षा से गणित का विषय हटाया जाएगा और राज्य विशेष के प्रश्नपत्र लाए जाएंगे, लेकिन हाल ही में राज्य सरकार द्वारा आयोग के प्रस्ताव को लौटाते हुए फिर पुराने पैटर्न पर परीक्षा कराने की बात कही गई है, जो राज्य के युवाओ के साथ छल है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी इंटरनेशनल स्टेडियम का काम समय से नहीं हुआ पूरा, HC ने सरकार और पेयजल निगम से मांगा जवाब

Last Updated : Jun 16, 2023, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.