रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क से तीसरे बाघ को भी राजाजी टाइगर रिजर्व भेजने की तैयारी शुरू हो गई है. इसको लेकर बाघिन को चिह्नित किया गया है. जिसको ट्रेंकुलाइज करने के लिए कॉर्बेट प्रशासन बाघिन को ढूंढ रहा है.
पढ़ें: अमेरिकी एजेंसी ने शेयर की चमोली हादसे की लाइव 3D सैटेलाइट इमेज
कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से 5 बाघ राजाजी टाइगर रिजर्व के वेस्टर्न पार्क में शिफ्ट किए जाने हैं. जिसमें से एक बाघ और एक बाघिन हैं. जिन्हें राजाजी पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है. तीसरे बाघ को भी राजाजी में भेजे जाने को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिसको जल्द ही ट्रेंकुलाइज करके कॉलर आईडी पहनाकर राजाजी में शिफ्ट कर दिया जाएगा.