हल्द्वानी: शहर में स्वतंत्रता दिवस की धूम अभी से देखने को मिल रही है. स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही हल्द्वानी के बाजार तिरंगों से सज गए हैं. दुकानों पर तरह-तरह के तिरंगे झंडे और जिन सामानों में देश का फ्लैग बना हुआ है, उसकी मांग बढ़ गई है. वहीं अनुच्छेद-370 हटने के बाद तिरंगे की बिक्री में भी वृद्धि हुई है. बाजारों में तिरंगा और मोदी स्टीकर की डिमांड बढ़ती जा रही है.
गौर हो कि स्वतंत्रता दिवस में अभी एक सप्ताह बाकी है, लेकिन लोगों में अभी से ही देश प्रेम का जज्बा जगने लगा है. लोग तिरंगे की खरीदारी कर देश के प्रति अपनी भावनाओं को जता रहे हैं. वहीं स्कूली बच्चों के लिए भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे से बनी ड्रेस और झंडे, टोपी, चूड़ी, हेयर बैंड, टी- शर्ट की खरीदारी की जा रही है. शासन के निर्देश पर इस बार रंग-बिरंगे तिरंगे के सभी आइटम खादी या कपड़ों से बनाए गए हैं.
पढ़ें-हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, होगा शीशे की तरह पारदर्शी
दुकानदारों का कहना है कि पहले की तुलना में इस बार लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. अनुच्छेद-370 हटने के बाद तिरंगे की डिमांड में वृद्धि हुई है और लोगों में तिरंगे के प्रति क्रेज दिखाई दे रहा है. यही नहीं पीएम मोदी के नाम के तिरंगे और स्टीकर की भी डिमांड खूब की जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस पर थोड़ी बिक्री बढ़ जाती है, जिससे उनकी रोजी-रोटी भी चल जाती है.