रामनगर: प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, रामनगर में संयुक्त चिकित्सालय में चेकअप के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें, एक गर्भवती महिला चेकअप के लिए रामनगर सयुक्त चिकित्सालय पहुंची थी, जिसके लक्षण संदिग्ध दिखने पर डॉक्टरों ने महिला का रैपिड टेस्ट किया. रैपिड टेस्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. महिला को इलाज के लिये एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- असम में 3.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए
बता दें, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,901 पहुंच चुका है. जबकि, 5731 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, अब तक 110 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.