हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 8 माह की गर्भवती महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के प्रयास किया था, जिसे परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टर मां और शिशु दोनों में से किसी को भी नहीं बचा पाए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई थी.
ये पूरा मामला हल्द्वानी के बनफूलपुरा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक गोपाल मंदिर नई बस्ती की रहने वाली 30 साल की कौसर जहां 8 महीने की गर्भवती थी. रविवार रात को उनका पति मोहम्मद जुनेद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद कौसर ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.
पढ़ें- HIV पॉजिटिव चाची ने 15 साल के भतीजे से बनाए शारीरिक संबंध, अब खा रही जेल की हवा
परिजनों तत्काल कौसर को हॉस्पिटल लेकर गए. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया. डॉक्टरों ने महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए और उपचार के दौरान कौसर में दम तोड़ दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. बनफूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस मामले में किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर मामले जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है.