ETV Bharat / state

अपनी सोच को कैनवास पर उतार रहीं प्रतिभा फुलोरिया, विदेशी हैं इनकी पेंटिंग के कायल, बायो टेक्नोलॉजी में है मास्टर्स डिग्री

Painting Artist Pratibha Fuloria कहते हैं कि "प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती" ये लाइनें हल्द्वानी निवासी प्रतिभा फुलोरिया पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. प्रतिभा ने बायो टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है, लेकिन उनका पेंटिंग का शौक उनको एक नई पहचान दे रहा है और वे अपने शौक को कैनवास पर उतार रही हैं. पढ़ें उनके हुनर की कहानी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 1:37 PM IST

अपनी सोच को कैनवास पर उतार रहीं प्रतिभा फुलोरिया

हल्द्वानी: आर्टिस्ट प्रतिभा फुलोरिया ने पेंटिंग की बारीकियों को समझकर उन्हें कैनवास पर उतारा है. उन्होंने कुमाऊं की संस्कृति ऐपण कला को अपनी पेंटिंग के जरिए बेहतरीन रूप दिया है. प्रतिभा ने अभी तक जितनी भी पेंटिंग बनाई, उनको बाजार में एक अच्छी पहचान मिली है. प्रतिभा ऐपण के अलावा नेम प्लेट, कोस्टर्स, मंडला आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, आयल पेंटिंग, फोक आर्ट, डेंगलर्स और फ्रिज मेग्नेट बहुत खूबसूरती से बनाती हैं. वे पिछले 3 सालों में 2500 से अधिक पेंटिंग बना चुकी हैं.

Artist Pratibha Fuloria
अपनी सोच को कैनवास पर उतार रहीं प्रतिभा फुलोरिया

प्रतिभा ने लॉकडाउन में पेंटिंग को दिया नया रूप: बता दें कि प्रतिभा ने बायो टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है. प्रतिभा फुलोरिया ने कोरोना के दौरान लॉकडाउन में पेंटिंग को नया रूप देना शुरू किया था. उनके मन में जो चित्र उभरा, उसको उन्होंने कैनवास पर उतारना शुरू किया और रंगों को एक अलग पहचान देनी शुरू कर दी. प्रतिभा द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देश-विदेश में पहचान मिल रही है. देश के कई राज्यों और विदेशों से भी अलग-अलग तरह की पेंटिंग्स के लिए डिमांड आ रही है.

Artist Pratibha Fuloria
प्रतिभा की पेटिंग की विदेशों में बड़ी मांग

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी की शानू शर्मा स्टोन और कैनवास पेंटिंग से बनीं आत्मनिर्भर, विदेशी छात्र भी सीख रहे हैं फाइन आर्ट

बड़ी पेंटिंग बनाने में लगते हैं 7 से 8 घंटे: प्रतिभा कुलोरिया ने बताया कि अलग-अलग पेंटिंग को बनाने में 2 से 3 घंटे का समय और बड़ी पेंटिंग को बनाने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. लिहाज़ा अब भविष्य का प्लान ये है कि अपने नये आइडिया को टीम के जरिये खूबसूरत रंगों में तब्दील किया जाए. उन्होंने कहा कि वो अपने साथ ऐसे लोगों को जोड़ना चाहती हैं, जो अपनी कला के दम पर कुछ अलग करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: जीवंत हुआ कैदी के अंदर का कलाकार, जेल की दीवारें बन गईं कैनवास

अपनी सोच को कैनवास पर उतार रहीं प्रतिभा फुलोरिया

हल्द्वानी: आर्टिस्ट प्रतिभा फुलोरिया ने पेंटिंग की बारीकियों को समझकर उन्हें कैनवास पर उतारा है. उन्होंने कुमाऊं की संस्कृति ऐपण कला को अपनी पेंटिंग के जरिए बेहतरीन रूप दिया है. प्रतिभा ने अभी तक जितनी भी पेंटिंग बनाई, उनको बाजार में एक अच्छी पहचान मिली है. प्रतिभा ऐपण के अलावा नेम प्लेट, कोस्टर्स, मंडला आर्ट, मधुबनी पेंटिंग, आयल पेंटिंग, फोक आर्ट, डेंगलर्स और फ्रिज मेग्नेट बहुत खूबसूरती से बनाती हैं. वे पिछले 3 सालों में 2500 से अधिक पेंटिंग बना चुकी हैं.

Artist Pratibha Fuloria
अपनी सोच को कैनवास पर उतार रहीं प्रतिभा फुलोरिया

प्रतिभा ने लॉकडाउन में पेंटिंग को दिया नया रूप: बता दें कि प्रतिभा ने बायो टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया है. प्रतिभा फुलोरिया ने कोरोना के दौरान लॉकडाउन में पेंटिंग को नया रूप देना शुरू किया था. उनके मन में जो चित्र उभरा, उसको उन्होंने कैनवास पर उतारना शुरू किया और रंगों को एक अलग पहचान देनी शुरू कर दी. प्रतिभा द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देश-विदेश में पहचान मिल रही है. देश के कई राज्यों और विदेशों से भी अलग-अलग तरह की पेंटिंग्स के लिए डिमांड आ रही है.

Artist Pratibha Fuloria
प्रतिभा की पेटिंग की विदेशों में बड़ी मांग

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी की शानू शर्मा स्टोन और कैनवास पेंटिंग से बनीं आत्मनिर्भर, विदेशी छात्र भी सीख रहे हैं फाइन आर्ट

बड़ी पेंटिंग बनाने में लगते हैं 7 से 8 घंटे: प्रतिभा कुलोरिया ने बताया कि अलग-अलग पेंटिंग को बनाने में 2 से 3 घंटे का समय और बड़ी पेंटिंग को बनाने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. लिहाज़ा अब भविष्य का प्लान ये है कि अपने नये आइडिया को टीम के जरिये खूबसूरत रंगों में तब्दील किया जाए. उन्होंने कहा कि वो अपने साथ ऐसे लोगों को जोड़ना चाहती हैं, जो अपनी कला के दम पर कुछ अलग करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: जीवंत हुआ कैदी के अंदर का कलाकार, जेल की दीवारें बन गईं कैनवास

Last Updated : Dec 16, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.