हल्द्वानीः जिला निर्वाचन विभाग 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान से अभी निपटा ही है, कि अब जिला प्रशासन के ऊपर ग्राम पंचायत चुनाव कराने की जिम्मेदारी आ गई है. प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव संभवता जुलाई में हो सकते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.
जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन के नेतृत्व में हल्द्वानी नगर निगम सभागार में नैनीताल जिले में ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर बैठक हुई. उन्होंने अधिकारियों के साथ चुनाव से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने बताया कि 23 अप्रैल से प्रथम चरण के वोटर लिस्ट के लिए जांच शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए एसडीएम और बीडीओ को ट्रेनिंग दे दी गई है. अंतिम मतदाता सूची 12 जुलाई तक जारी करनी है.
यह भी पढ़ेंः रोहित शेखर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, मुंह दबाकर की गई थी हत्या
गौरतलब है कि नैनीताल जिले में आठ विकासखंडों के 497 ग्राम पंचायत, 3,789 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य , 266 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 27 पंचायत वार्डों के लिए चुनाव होने हैं जिसमें हल्द्वानी, कोटाबाग, रामनगर, ओखलकांडा, धारी, बेतालघाट, भीमताल और रामगढ़ विकासखंड आते हैं.