ETV Bharat / state

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43 भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे आवास, तेज हुई तैयारियां

नैनीताल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 43 भूमिहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा. इस के लिए भवनों का निर्माण कराने की तैयारी तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि पात्रों के लिए बनाए जा रहे आवास, भूकंपरोधी होंगे. साथ ही इन भवनों में हर तरह की व्यवस्था होगी.

pradhan mantri awas yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:51 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 43 भूमिहीन परिवारों को आवास मुहैया करवाया जाएगा. इसके लिए कोटाबाग ब्लॉक के भवानीपुर गाडियाल में भवन निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है. सरकार की ओर से इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस आवास योजना को कॉलोनी का रूप दिया जाएगा, जिसमें लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलेगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना.

मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 43 लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने के लिए बजट आवंटित किया गया है. अगले 4 महीने के भीतर भवनों का निर्माम कर लाभार्थियों सुपुर्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी के दीवारों की लंबाई करीब 490 मीटर होगी. इसके अलावा मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत सड़क के तहत सड़क का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही कॉलोनी में आंगनबाड़ी केंद्र और समूह सहायता के तहत लाभार्थियों को दुकान भी आवंटित की जाएंगी. वहीं, सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन, पेयजल कनेक्शन और उज्जवला गैस के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2301 पहुंची, 27 की मौत

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार का ने बताया कि सभी भवनों को भूकंपरोधी तकनीक से बनाया जाएगा. सभी आवास मॉडल आवास के रूप में विकसित होंगे. कॉलोनी की चारदीवारी के किनारे प्लांटेशन किया जाएगा. इसके अलावा लाभार्थियों को मनरेगा के तहत रोजगार भी मुहैया करवाया जाएगा, जिससे लाभार्थियों को आवास के साथ-साथ रोजगार भी मिल सकेगा.

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 43 भूमिहीन परिवारों को आवास मुहैया करवाया जाएगा. इसके लिए कोटाबाग ब्लॉक के भवानीपुर गाडियाल में भवन निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है. सरकार की ओर से इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस आवास योजना को कॉलोनी का रूप दिया जाएगा, जिसमें लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलेगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना.

मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 43 लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने के लिए बजट आवंटित किया गया है. अगले 4 महीने के भीतर भवनों का निर्माम कर लाभार्थियों सुपुर्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी के दीवारों की लंबाई करीब 490 मीटर होगी. इसके अलावा मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत सड़क के तहत सड़क का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही कॉलोनी में आंगनबाड़ी केंद्र और समूह सहायता के तहत लाभार्थियों को दुकान भी आवंटित की जाएंगी. वहीं, सभी लाभार्थियों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन, पेयजल कनेक्शन और उज्जवला गैस के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2301 पहुंची, 27 की मौत

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार का ने बताया कि सभी भवनों को भूकंपरोधी तकनीक से बनाया जाएगा. सभी आवास मॉडल आवास के रूप में विकसित होंगे. कॉलोनी की चारदीवारी के किनारे प्लांटेशन किया जाएगा. इसके अलावा लाभार्थियों को मनरेगा के तहत रोजगार भी मुहैया करवाया जाएगा, जिससे लाभार्थियों को आवास के साथ-साथ रोजगार भी मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.